Thursday, October 31, 2024

New Law Coaching Centers शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, राजधानी में कोचिंग सेंटरों को लेकर नया कानून लाएगी केजरीवाल सरकार, फीस पर भी होगी लगाम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Law Coaching Centers राजधानी में चलने वाले कोचिंग सेंटरों को लेकर दिल्ली सरकार कानून बनाएगी। यह घोषणा शिक्षा मंत्री आतिशी ने की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से निजी स्कूलों एवं अस्पतालों के लिए कानून बने हैं, उसी तरह से कोचिंग सेंटरों के लिए भी दिल्ली सरकार कानून बनाने जा रही है।

New Law Coaching Centers  इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें अधिकारियों के अलावा कोचिंग सेंटरों के छात्रों को भी शामिल किया जाएगा। इस कानून के लिए लोग अपनी सलाह Coaching.law.feedback@gmail.com यहां दे सकते हैं। आतिशी ने कहा कि इस हादसे के बाद उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार कोचिंग सेंटरों को लेकर कानून बनाएगी क्योंकि यह मामला देशभर का है। लेकिन केन्द्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं की है। इसलिए दिल्ली सरकार केन्द्र के द्वारा कानून बनाने का इंतजार नहीं करेगी।

दिशा-निर्देशों पर चलाए जाएंगे ये सेंटर (New Law Coaching Centers)

New Law Coaching Centers इसके माध्यम से यह तय किया जाएगा कि कोचिंग सेंटर किन दिशा-निर्देशों का पालन कर चलाए जाएंगे। इसके तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर की न्यूनतम आवश्यकता, टीचर्स की क्वालिफिकेशन कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस को रेग्युलेट किया जाएगा। इन कोचिंग सेंटर्स को भ्रामक प्रचार करने से रोका जाएगा और नियमित इनकी जांच की जाएगी।

New Law Coaching Centers आतिशी ने कहा कि कानून को लेकर सरकार आज से ही प्रक्रिया शुरु कर रही है। बुधवार सुबह उच्च शिक्षा विभाग को कानून का ड्राफ्ट बनाने के निर्देश जारी किए गये हैं। सरकार ने आज कुछ छात्रों को भी बैठक के लिए बुलाया है। इस कमेटी में निगम एवं दमकल विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

आतिक्रमण व अवैध लाइब्रेरी बड़े कारण (New Law Coaching Centers)

New Law Coaching Centers आतिशी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिक जांच रिपोर्ट उन्हें बीते 29 जुलाई को मिली है जबकि पूरी रिपोर्ट आने में सात दिन का समय लगेगा। इस रिपोर्ट से दो बात सामने आई हैं। पहला, जल निकासी के लिए मौजूद नाले पर अतिक्रमण था जिसकी वजह से जलभराव हुआ। दूसरा, बेसमेंट में कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी। यहां बेसमेंट में केवल गोदाम बनाने या पार्किंग की अनुमति थी। इस प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगम ने अतिक्रमण रोकने में विफल रहे जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त जबकि इमारत में नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित किया गया है।

30 कोचिंग सेंटर सील, 200 को नोटिस (New Law Coaching Centers)

New Law Coaching Centers आतिशी ने कहा कि वह दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि 6 दिन में आने वाली मजिस्ट्रेट रिपोर्ट के आधार भी कार्रवाई होगी। अगर रिपोर्ट में किसी अन्य अधिकारी की जिम्मेदारी मिली तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। आतिशी ने कहा कि बुलडोजर की मदद से नाले पर बना अतिक्रमण तोड़ दिया गया है ताकिन नालों से पानी बह सके। इसके साथ ही बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों एवं लाइब्रेरी पर भी कार्रवाई हुई है। राजेन्द्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार में ऐसे 30 से ज्यादा बड़े कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किए गये हैं। वहीं 200 अन्य कोचिंग सेंटर को नोटिस दिए गये हैं। आगे भी सीलिंग का कार्य चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!