Saturday, March 29, 2025

New Mahindra BE 6 महिंद्रा ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी की स्टार्ट, 682 KM रेंज और ADAS सेफ्टी, जानें EMI का हिसाब-किताब

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Mahindra BE 6 महिंद्रा ने हाल ही में ऑल न्यू BE 6 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी स्टार्ट की है। इस गाड़ी को BNCAP क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह EV इनोवेटिव डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार रेंज के साथ आती है। घरेलू बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 18.90 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Mahindra BE 6 EV 59kWh और 79kWh के दो अलग-अलग बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक को वन टाइम पेमेंट किए बगैर लोन लेकर भी खरीद सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम Mahindra BE 6 की ऑन-रोड कीमत, डाउन-पेमेंट और EMI का कैलकुलेशन समझते हैं।

बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 19.87 लाख (New Mahindra BE 6)

राजधानी दिल्ली में BE 6 इलेक्ट्रिक SUV के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 19.87 लाख रुपये है। इसमें करीब 20 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज और 80 हजार रुपये इंश्योरेंस के शामिल है। मान लीजिए आप इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए 4 लाख रुपये डाउन-पेमेंट देते हैं और बचे हुए 15.87 लाख रुपये बैंक से Car Loan लेते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है और बैंक से 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, तो 5 साल तक करीब 33 हजार रुपये की EMI चुकानी होगी।

लोन लेते वक्त फाइनेंस से जुड़े दस्तावेज पढ़ें (New Mahindra BE 6)

इतना जाएगा ब्याज: Mahindra BE 6 के लिए 15.87 लाख रुपये का लोन लेने पर आपको 60 किस्तो में ब्याज सहित करीब 19.77 लाख रुपये चुकाने होंगे। अगर इसमें डाउन-पेमेंट की राशि एड करेंगे, तो यह गाड़ी 23.77 लाख रुपये की पड़ेगी। हालांकि, Mahindra BE 6 की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा कार लोन कम ब्याज दर पर पाने के लिए क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना जरूरी है। कार लोन लेते वक्त फाइनेंस से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।

Mahindra BE 6 की रेंज और स्पेसिफिकेशन (New Mahindra BE 6)

इस इलेक्ट्रिक कार में 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं, जो सिंगल चार्ज में 682 KM तक की रेंज देती है। दोनों बैटरी पैक को 175kW DC फास्ट चार्जर की मदद से केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। Mahindra BE 6 में डुअल स्क्रीन सेटअप, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर और 16-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम के साथ सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles