Khabarwala 24 News New Delhi : New Rizta Electric Scooter एथर एनर्जी के नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। आप इसे आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे खरीदने के कई आसान तरीके बताए गए हैं। इसमें जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी शामिल हैं। यानी आप बिना कोई रकम दिए इस स्कूटर को मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।
रिज्टा बेस वैरिएंट की खरीद (New Rizta Electric Scooter)
खास बात ये है कि इस पर सबसे सस्ती 5% की ब्याज दर से ऑटो लोन मिल रहा है। इस लोन को 5 साल के लिए ले सकते हैं। आप इसे डेली 50Km चलाते हैं तब पेट्रोल की तुलना में आपकी 2768 रुपए की बचत होगी, क्योंकि इसकी मंथली चार्जिंग का खर्च 357 रुपए होगा, जबकि पेट्रोल का खर्च 3125 रुपए आता है। आप रिज्टा के बेस वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं।
रिज्टा की EMI का गणित (New Rizta Electric Scooter)
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। इस कीमत पर कंपनी बिनी किसी डाउनपेमेंट के 5.5% की ब्याज दर के साथ 5 साल के लिए आपको लोन देती है, तब इस स्कूटर की मंथली EMI करीब 2,199 रुपए बनेगी। यहां पर आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इंश्योरेंस, RTO के साथ दूसरे खर्च इसमें शामिल नहीं है। इसका खर्च आपको जेब से देना होगा।
दूसरे खर्च शामिल नहीं है (New Rizta Electric Scooter)
यदि इस पर भी लोन लेते हैं तब EMI बढ़ जाएगी। स्कूटर की कीमत 109,999 का 20% डाउन पेमेंट 21,999 रुपए होता है। वहीं, 80% लोन की रकम 87,999 रुपए हो जाती है। अब इतना लोन 5.5% की ब्याज दर के साथ 5 साल के लिए लेते हैं तब आपकी मंथली EMI करीब 1,681 रुपए बनेगी। यहां पर भी आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें इंश्योरेंस, RTO के साथ दूसरे खर्च शामिल नहीं है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (New Rizta Electric Scooter)
इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरियार में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है।
मोटर ऑटोमैटिक बंद होगी (New Rizta Electric Scooter)
यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं। बात करें रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है।
चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं (New Rizta Electric Scooter)
सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।