Thursday, October 31, 2024

New Rule Lower Berth सुरक्षित और बेहतर यात्रा मुहैया कराने के लिए तत्पर रेलवे, बुजुर्ग यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ये सुविधा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Rule Lower Berth देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने में भारतीय रेलवे सबसे अहम भूमिका में है। रेलवे भी यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर यात्रा मुहैया कराने के लिए तत्पर रहता है। सीनियर सिटीजन के लिए नया नियम बनाया गया है। इसके तहत बुजुर्ग यात्रियों के लिए लोअर बर्थ को लेकर नियम बनाया गया है ताकि बुजुर्ग यात्रियों के लिए यात्रा सुगम और बेहतर हो।

सीनियर सिटीजन को मिलेगी लोअर बर्थ (New Rule Lower Berth)

भारतीय रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों की सहायता के लिए कई रूल्स बनाए हैं। इसमें लोअर बर्थ से जुड़ा नियम भी है। इसके तहत लोअर बर्थ को सीनियर सिटीजन के रिजर्व की जा सकती है। इसी से जुड़ी जानकारी IRCTC ने शेयर किया है। दरअसल, एक पैसेंजर ने अपने अंकल के लिए लोअर बर्थ बुक करने के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें पैर में दिक्कत है। बावजूद इसके अपर बर्थ मिला।

उपलब्धता के आधार पर बुकिंग पर सीट (New Rule Lower Berth)

पैसेंजर के इस ट्वीट के जवाब में रेलवे ने बताया कि जनरल कोटे के जरिए बुकिंग पर सीट उपलब्धता के आधार पर मिलती है। यानी अगर कोई सीट खाली नहीं है तो आपको कोई सीट नहीं मिलेगी। हालांकि, अगर रिजर्वेशन चॉइस के तहत बुकिंग करते हैं और इसमें आप लोअर बर्थ को चुनते हैं तो आपको वह सीट उपलब्ध होने पर मिल जाएगी।

जनरल कोटे के जरिए मिलेगी लोअर बर्थ (New Rule Lower Berth)

रेलवे में जनरल कोटे में सीटों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलती हैं। इस प्रोसेस में किसी की पसंद या नापसंद नहीं मान्य होती। हालांकि, अगर पैसेंजर को लोअर बर्थ की ज़रूरत है और बुकिंग के दौरान वह नहीं मिलती है, तो इसके लिए TTE से संपर्क किया जा सकता है। ऐसे में अगर लोअर बर्थ मिलने का विकल्प होगा तो वह आवंटित किया जा सकता है।

बुजुर्गों को ऐसे मिल सकेगा लोअर बर्थ (New Rule Lower Berth)

रेलवे अपने सीनियर सिटीजन की आरामदायक यात्रा के लिए कई प्रावधान किए हैं। इसके तहत लोअर बर्थ रिजर्व भी रखा जाता है। इसका उद्देश्य बुजुर्ग यात्रियों के लिए टैवल को आसान और आरामदायक बनाना है। जिन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट बुकिंग के समय रिजर्वेशन का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर बुकिंग के समय लोअर बर्थ उपलब्ध होगी, तो मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

1 COMMENT

  1. There was a reservation for senior citizens in fare of train tickets. why railway stoped it…it’s should be necessary for senior citizens in railway tickets…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!