Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2024 आईपीएल 2024 के लिए दुबई में आज यानी 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाना है, लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी ख़बर सामने आई है । एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के इस अपकमिंग सीज़न में भी कुछ नियम बदले जाएंगे, और कुछ नए नियमों को जोड़ा जाएगा। आपको याद होगा कि पिछले आईपीएल से पहले भी इंपैक्ट प्लेयर और नो बॉल, वाइड बॉल को रिव्यू करने का नियम लाया गया था।
एक ओवर में दो बाउंसर्स (IPL 2024)
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 से गेंदबाज आईपीएल मैचों के हर एक ओवर में अधिकतम 2 बाउंसर्स फेंक सकते हैं। अभी तक ऐसा नहीं था। अभी तक आईपीएल में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा नियम ही चल रहा था, जिसके मुताबिक गेंदबाज एक ओवर में अधिकतम एक ही बाउंसर फेंक सकते थे, उससे ज्यादा फेंकने पर उसे नो बॉल माना जाता था। हालांकि, आईपीएल में अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन अभी तक इस नए नियम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जुड़ रहे हैं नए नियम (IPL 2024)
आईपीएल में हर साल कुछ नए नियमों को जोड़ा जा रहा है। पिछले साल इंपैक्ट प्लेयर के नियम ने आईपीएल के मैचों में काफी इंपैक्ट डाला था? कुछ लोगों को यह नियम अच्छा लगा, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था। वहीं, वाइड और नो बॉल के मामले में भी बल्लेबाज को रिव्यू करने का अधिकार दिया गया था, ताकि उन्हें अगर शंका है, तो वो खुध समाधान कर सकते हैं।
IPL 2024 ऑक्शन में बिकेंगे कुल 77 खिलाड़ी
बहरहाल, आईपीएल (IPL 2024)के नियमों की बात तो बाद में आएगी, पहले ऑक्शन की बात होनी बाकी है। आईपीएल 2024 के लिए आज यानी 19 दिसंबर को ही ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारियां कर ली है। इस बार के ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों का नाम आएंगे , जिनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय होंगे, और 119 खिलाड़ी विदेशी होंगे। हालांकि, इस बार के ऑक्शन में सिर्फ 77 खिलाड़ियों के बिकने की स्लॉट बाकी है, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट की संख्या 30 है। अब देखना होगा कि इन 77 खिलाड़ियों में से सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा खिलाड़ी होगा।
