Khabarwala 24 News New Delhi : New Sales Milestone Set हुंडई इंडिया के लिए उसकी 3 रो वाली 7-सीटर अल्काजार ने सेल्स का नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। कंपनी ने इस लग्जरी SUV की 1 लाख से ज्यादा यूनिट को बेच दिया है। इस SUV को 6 और 7 सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 18 जून 2021 को लॉन्च किया था। यानी लॉन्चिंग के 3 साल के अंदर ही इस कार ने ये शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है। इस दौरान अल्काजार की भारतीय बजार में 75 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होता है।
हुंडई अल्काजार की सेल्स 1 लाख पार (New Sales Milestone Set)
FY (अप्रैल-मार्च) प्रोडक्शन डोमेस्टिक एक्सपोर्ट
2021/22 28,664 25,894 2,887
2022/23 38,394 26,696 11,334
2023/24 31,873 20,753 10,825
2024/25 4,312 2,163 2,130
टोटल 1,03,243 75,506 27,176
देश के बाहर 2,130 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं (New Sales Milestone Set)
बात करें फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 28,664 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 25,894 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 2,887 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 38,394 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 26,696 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 11,334 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं।
अल्काजार की 31,873 यूनिट का प्रोडक्शन (New Sales Milestone Set)
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 31,873 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 20,753 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 10,825 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तो इस दौरान हुंडई ने अल्काजार की 4,312 यूनिट का प्रोडक्शन किया है। इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी 2,163 यूनिट बिकीं। वहीं, देश के बाहर 2,130 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं।
हुंडई फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करेगी (New Sales Milestone Set)
हुंडई अपडेटेड अल्काजार थ्री-लाइन SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमतों की घोषणा अगले साल के अंत में की जा सकती है। इस एसयूवी को कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर अपडेट मिलने की उम्मीद है। ऑनलाइन शेयर किए गए नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नई अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट और रियर बदलाव होने की उम्मीद है। इन अपडेट्स में पुन: डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प, टेललाइट्स और नए अलॉय व्हील्स का एक सेट मिलने की संभावना है।
इंटीरियर में बदलाव की डिटेल्स नहीं आई (New Sales Milestone Set)
हुंडई अल्काजार के इंटीरियर में बदलाव की डिटेल्स सामने नहीं आई है। इसमें ADAS सुइट, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। यह पहले से ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच की स्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TPMS, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स से लैस है। 2024 अल्काजार को समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT यूनिट्स के साथ संचालित किए जाने की उम्मीद है।