Friday, May 9, 2025

New Triumph Speed ​​Twin 900 अपडेटेड वर्जन भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानिए कितनी बदल गई मोटरसाइकिल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Triumph Speed ​​Twin 900 दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर बाइक स्पीड ट्विन 900 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 8.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि 2025 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के डिजाइन और हार्डवेयर में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं।

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं (New Triumph Speed ​​Twin 900)

हालांकि, बाइक के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई बाइक की डिलीवरी जनवरी, 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।इसके अलावा, बाइक में पुराने सिंगल-पॉड डिजी-एनालॉग की जगह पर TFT डिस्प्ले दिया गया है।

टीएफटी डिस्प्ले से लैस बाइक (New Triumph Speed ​​Twin 900)

डिजाइन की बात करें तो पुरानी बाइक की तुलना में स्पीड ट्विन 900 के लुक में बड़ा बदलाव आया है। अब बाइक में ज्यादा ब्लैक-आउट एलिमेंट मिलता है। वहीं, 2025 ट्विन 900 में नॉन-एडजस्टेबल मार्जोची यूएसडी फ्रंट फोर्क के साथ-साथ ट्रायम्फ-ब्रांडेड रेडियल कैलिपर भी दिया गया है।

80Nm का पीक टॉर्क जनरेट (New Triumph Speed ​​Twin 900)

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मोटरसाइकिल में 900cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 65bhp की अधिकतम पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ऐसा होगा बाइक का डाइमेंशन (New Triumph Speed ​​Twin 900)

दूसरी ओर अगर डाइमेंशन की बात करें तो मोटरसाइकिल के सीट की ऊंचाई अब 780 मिमी हो गई है। हालांकि, एक्सेसरी लो सीट के साथ आप इसे 760 मिमी तक कम कर सकते हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!