Khabarwala 24 News New Delhi: New Year 2024 न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर कोई उत्साहित है। वर्ष की शुरुआत शानदार आगाज के साथ करने के लिए लोग पार्टी और मस्ती के मूड में हैं। चूंकि साल की शुरुआत ही वीकेंड से हो रही है। 30-31 दिसंबर को शनिवार-रविवार है और फिर इसके बाद सोमवार को 1 जनवरी (New Year 2024) है। ऐसे में लोग घूमने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं। बहुत से लोग नए साल का स्वागत करने हिमाचल प्रदेश का प्लान कर रहे हैं, ऐसे लोग वहां जाने से पहले होटलों की स्थिति चेक कर लें ताकि वहां पहुंचने पर किसी तरह की परेशानी न हो.
शिमला-मनाली में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन (New Year 2024)
नए साल पर जबरदस्त सर्दी पड़ सकती है। ऐसे में हिल स्टेशन की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है। हिमाचल के कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी बेहद खूबसूरत लगती है। हिमालय की बर्फ से ढकी सफेद चादर का अद्भुत नजारा होता है। हर साल नए साल पर शिमला-मनाली (Shimla-Manali) में टूरिस्ट्स का जमावड़ा लगता है? इस साल भी क्रिसमस पर ही शिमला में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा गाड़ियां आई हैं। इनमें 6 हजार गाड़िया सोलन से शिमला और करीब 7 हजार गाड़ियां शिमला से सोलन की ओर गई हैं। मनाली में भी इसी तरह की स्थिति है। ऐसे में दोनों जगह ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है।
ट्रैफिक परेशानी कर न दे सेलिब्रेशन का मजा किरकिरा (New Year 2024)
शिमला और मनाली दोनों ही टूरिस्ट की फेवरेट जगह हैं। दोनों ही डेस्टिनेशन पर सालभर लाखों सैलानी आते हैं। नए साल पर भी यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। ऐसे में घंटों जाम लग जाता है। दिल्ली से करीब होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और ट्रैफिक परेशानी का सबब बन जाता है। पिछले साल भी नए साल पर हजारों पर्यटकों के पहुंचने से जाम में कई गाड़ियां घंटों-घंटों तक फंसी रही थी। ऐसे में अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड से पहले ही पहुंच जाएं ताकि जाम में भी न फंसे और नए साल को मस्ती से सेलिब्रेट कर पाएं।
अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो कालका से ट्रेन बदलनी पड़ती है। रास्ते में बरोग के पास स्थित सबसे लंबी सुरंग जो कि एक किमी से अधिक दूर तक फैली है, से शानदार नजारा देखने को मिल जाएगा।
शिमला-मनाली में होटल कितने में मिलेगा (New Year 2024)
दिल्ली से शिमला 343 किलो मीटर और मनाली करीब 503 किमी दूर है। ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट दोनों जगह पहुंचते हैं। नए साल पर टूरिस्ट्स की संख्या को देखते हुए होटलों का किराया बढ़ जाता है और उनकी बुकिंग पहले से ही होने लगती हैं। ऐसे में अच्छे और सस्ते होटल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। चूंकि ये पर्यटकों का सीजन है तो दोनों ही जगह होटल में रूम काफी महंगे दाम पर मिलते हैं।
पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण नए साल के मौके पर अधिकतर होटलों की बुकिंग पहले से हो जाती है और अच्छे व किफायती होटलों में कमरे मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं पर्यटन का सीजन होने के कारण होटलों में कमरे का रेट भी बढ़ जाता है। ध्यान रखें कि अगर आप नए साल पर किसी भी पर्यटन स्थल पर जा रहे हैं तो पहले से ही आनलाइन होटल बुकिंग करा लें ताकि वहां पहुंचकर भटकना न पड़े और मनमुताबिक रूम किराया वसूले जाने से भी बच सकें। नए साल पर शिमला में होटल का किराया लगभग 1500 रुपये से अधिक है। बजट में सफर के लिए आप होम स्टे में भी रह सकते हैं। मनाली में भी आपको 1000 रुपये से अधिक में होटल में कमरा मिल जाएगा, लेकिन पहले से बुकिंग कराकर जाएं।
