Sunday, July 7, 2024

NIKAY CHUNAV 2023-NIKAY CHUNAV में भाजपा, समाजवादी पार्टी कुछ इस तरह प्रत्याशियों को चुनेंगी, बनाया गया है खास प्लान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

KHABARWALA24NEWS LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में होने वाले NIKAY CHUNAV निकाय के चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। विभिन्न राजनैतिक दल चुनाव की तैयारी में रात दिन जुटी हुई हैं। सत्ताधारी बीजेपी (भाजपा) के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमेशा से यह माना जाता रहा है कि भाजपा शहर की पार्टी है और जब भी शहर में सरकार चुनने की बारी आती है तो जनता पार्टी पर भरोसा जताती है। इसीलिए इस चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। पार्टी उम्मीदवार को लेकर मंथन किया जा रहा है। 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव से पहले निकाए चुनाव को सेमी फाइनल भी माना जा रहा है। जानिए भाजपा और सपा कैसे उम्मीदवारों का चयन करती है।

भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है, नाम नीचे से भेजे जाते हैं और फिर प्रदेश स्तर पर उन नामों पर चर्चा करके उम्मीदवार घोषित किए जाते हैं। निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए जो चुनाव होना है उसमें मेंयर प्रत्याशी चुनने के लिए भाजपा ने सभी 17 नगर निगमों में सरकार के मंत्रियों को प्रभारी बनाया है। जबकि पार्टी संगठन से भी एक एक व्यक्ति को उन नगर निगमों में प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा जो महानगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और उस शहर के सारे विधायक, विधान परिषद के सदस्य, सांसद राज्यसभा के सांसद, जिले के महामंत्री यह पूरी जिले की कमेटी है इसके अलावा उस शहर में रहने वाले प्रदेश के जो भी पदाधिकारी वह सब उस कमेटी में शामिल होते हैं। नगर निगमों पर भाजपा की पैनी नजर लगी है। इस बार एक खास बात भी है 2024 को ध्यान में रखते हुए सांसदों से भी NIKAY CHUNAV के उम्मीदवारों के संबंध में वार्ता की जा रही है।

ऐसे होगा भाजना में उम्मीदवारों का चयन

यह कमेटी तीन-तीन नामों का एक पैनल तैयार करती है और उसे प्रदेश नेतृत्व को भेजती है, यानी वह लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर भेजे जाते हैं। पार्टी मुख्यालय पर मेयर के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होती है तो उसके लिए बीजेपी की जो कोर कमेटी है उसके सदस्य बैठक करते हैं। जिसमें मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन शामिल है, वो लोग जो तीन-तीन नामों का पैनल आया है उस पर चर्चा करेंगे, और उनमें से जो नाम होंगे उन्हें शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा। जिसके बाद NIKAY CHUNAV  के प्रत्याशियों की चयन कर घोषणा की जाती है।

नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी का कैसे होता है चयन

NIKAY CHUNAV  के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भी नाम जिले से ही भेजे जाएंगे। लखनऊ से उन्हें स्वीकृति मिलेगी। इसी तरह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए जो भी उम्मीदवार होंगे उनके नाम लखनऊ तो भेजे जाएंगे लेकिन उम्मीदवारों के नाम घोषित क्षेत्र से ही किए जाएंगे। लखनऊ से सिर्फ इनकी स्वीकृति ली जाएगी. निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने निर्देश दिया है कि 12 अप्रैल को सभी जिलों में कोर कमेटी की बैठक करके तीन-तीन नामों का पैनल लखनऊ भेज दिया जाए। इनमें मेयर के नाम पर चर्चा करने के लिए 13 अप्रैल को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में लगभग प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है, जिन्हें अब पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर भेजा जाएगा।

प्रत्याशियों के चयन में सपा की प्रक्रिया

NIKAY CHUNAV  के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए इस बार अलग व्यवस्था की है। पार्टी ने नगर निगम के चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर बीते वर्ष अगस्त महीने में ही घोषित कर दिए थे। इसमें पार्टी के विधायक, सांसद पूर्व विधायक शामिल हैं। ये आब्जर्वर अलग-अलग शहरों में तैनात किए गए हैं। ये वह उस शहर के जो विधायक हैं, जो नगर की कमेटी है, जिला अध्यक्ष है, अगर वहां कोई पार्टी का सांसद है, हारे हुए विधानसभा के उम्मीदवार और हारे हुए लोकसभा के उम्मीदवार, वहां के सेक्टर प्रभारी इन लोगों के साथ बैठक करके, आब्जर्वर आवेदन करने वाले नामों पर चर्चा करेंगे और दो-तीन या फिर अधिकतम चार से पांच नामों का पैनल तैयार कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे। नगर निगम में मेयर पद का उम्मीदवार कौन होगा

अंतिम मोहर अखिलेश यादव लगाएंगे

समाजवादी पार्टी ने NIKAY CHUNAV  नगर निगम चुनाव की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी, इसीलिए अलग-अलग नगर निगम में ये पर्यवेक्षक कहीं-कहीं पांच तो कहीं छह बार अब तक बैठक कर चुके हैं और कुछ-कुछ नगर निगमों में नामों का जो पैनल है वो अखिलेश यादव को भेजा भी जा चुका है। कुछ नगर निगम के 5-6 नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जा चुका है। नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष के चयन के लिए भी प्रक्रिया कुछ इसी तरह की है, हालांकि वहां जिले की कमेटी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद पूर्व सांसद तीन चार नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को भेजेंगे और प्रदेश अध्यक्ष फिर उन नामों की स्वीकृति राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर नाम घोषित करेंगे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!