Khabarwala24 News NIKAY CHUNAV : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीएसपी (BSP) को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव (NIKAY CHUNAV) के दौरान फिर एक बार झटका दिया है। अखिलेश यादव ने बीएसपी के टिकट पर चेयरमैन (CHAIRMAN) रहे नेता को इस बार सपा का टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने दो बार चेयरमैन रहे अरशद जमाल को मऊ नगर पालिका से समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मऊ नगर पालिका से अरशद जमाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, अरशद जमाल पहले भी दो बार चेयरमैन (नगर पालिका अध्यक्ष) रहे चुके हैं और वर्तमान में भी चेयरमैन है। अरशद जमाल वर्तमान में बीएसपी (BSP)के टिकट पर चेयरमैन हैं। हालांकि इससे पहले सोमवार को भी SP ने विरोधी पार्टी बीएसपी को झटका दिया था। ग्रेटर नोएडा से बीएसपी के वरिष्ठ नेता और दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अयूब मलिक सपा में शामिल हो गए थे।
अयूब मलिक को दिया सपा से टिकट
लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अयूब मलिक समाजवादी पार्टी शामिल हुए थे।उन्होंने अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी.। इस दौरान सपा के कई और नेता भी मौजूद रहे थे। सपा में शामिल होने के बाद दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया था। गौर किया जाए तो पिछले दिनों में सपा ने दूसरी बार बीएसपी के दो मुस्लिम चेहरों को पार्टी में शामिल कराया है। हालांकि निकाय चुनाव के दौरान कुछ सपा के नेता भी बीएसपी में शामिल हुए हैं। यूपी के हापुड़ जनपद की पिलखुवा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे हाजी आबिद ने सपा छोड़कर बसपा का दाम थाम लिया था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का नामांकन 17अप्रैल को खत्म हो गया। अब उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। दूसरे चरण में 24 अप्रैल तक नामांकन होगा। पहले चरण के लिए चार मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। जबकि 13 अप्रैल को मतगणना होगी।