Khabarwala24newsHAPURNiKAY CHUNAV:पालिका परिषद पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष पद पर सपा गठबंधन के प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार को नामांकन कर दिया है। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में समर्थक नामांकन स्थल के बाहर तक पहुंचे। जबकि नगर पालिका हापुड़ सीट पर चौथे दिन भी कोई नामांकन जमा नहीं हुआ। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए आठ और सदस्य पद के लिए 34 नामांकन पत्र खरीदे गए।
NiKAY CHUNAV नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर की सीट पर पिछले दस साल से लगातार चेयरमैन रहने वाले सोना सिंह को सपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के चौथे दिन सोना सिंह अपने समर्थकों के साथ गढ़ तहसील में नामांकन करने पहुंचे। लेकिन समर्थकों को पुलिस ने नामांकन स्थल के बाहर ही रोक लिया। इसके बाद सोना सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और अपना नामांकन किया। इसके अलावा नगर पालिका पिलखुवा सीट पर भी सपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल ने गुरूवार को अपना नामांकन कर दिया।
बिलाल भी अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका पिलखुवा नामांकन स्थल पहुंचे। यहां भी समर्थक नामांकन स्थल से बाहर रहे। जबकि बिलाल ने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल में पहुंचकर अपना नामांकन किया। हालांकि हापुड़ सीट पर अभी तक किसी भी दल के प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया। लेकिन अपना टिकट पक्का मानने वाले दावेदार नामांकन पत्रों की जमकर खरीद कर रहे हैं। हापुड़ में अध्यक्ष पद के लिए गुरूवार को आठ और सदस्य पद के लिए 34 नामांकन पत्र खरीदे गए। इसके अलावा वार्ड नंबर 40 पर मुन्नी देवी, वार्ड नंबर-17 पर गौरव, वार्ड नंबर-4 पर मोनू और वार्ड 38 पर अमीर अहमद ने अपना नामांकन किया।