Sunday, December 22, 2024

Nikay Chunav आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूजा ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News HAPUR Nikay Chunav : आजाद समाज पार्टी से बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश गुड्डू की भाभी पूजा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यकर्ताओं ने असपा प्रत्याशी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

शनिवार को आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी पूजा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज पहुंची। एसएसवी कालेज को प्रशासन ने निकाय चुनाव के लिए नामांकन केंद्र बनाया हुआ है। प्रत्याशी पूजा के साथ चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन करने के लिए पहुंचे। जहां प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रत्याशी पूजा का किया जोरदार स्वागत

नामांकन करने से पहले प्रत्याशी पूजा रामलीला मैदान स्थिति आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी वहां पहुंचे।

Aspa candidate Pooja filing nomination papers

क्या बोली असपा प्रत्याशी

असपा प्रत्याशी पूजा ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। उस विश्ववास को वह पूरा करेंगी। उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जा सके। आज भी शहर में एेसे मोहल्ले हैं जहां विकास कार्य नदारद है और वहां के जनता को मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। उनका प्रयास रहेगा कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिल सकें। उन्होंने कहा कि वह खुद महिला है इसलिए उन्हें महिलाओं की समस्या के बारे में अच्छे से जानकारी है। उनका प्रयास रहेगा कि महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। असपा प्रत्याशी ने कहा कि हापुड़ शहर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित है और दिल्ली एनसीआर का जनपद है। यहां विकास की बहुत संभावना है। प्रयास है कि शहरवासियों को हाईटेक सुविधा मिल सकें।

यह रहे मौजूद

असपा प्रत्याशी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान, पूर्व सभासद सुनील पटवारी, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बबली केन, बसपा के पूर्व विधायनसभा अध्यक्ष व पूर्व कोडिनेर्ट दिनेश एडोवेकट, योगेंद्र धौनारा, राजेंद्र कश्यप, बसपा के पूर्व जिला महासचिव गौरव, बसपा के पूर्व मंडल काॅडिनेटर राजेंद्र कश्यप , पूर्व सभासद सुनील पटवारी, बोबी सैनी, कौशल प्रजापति, सुनील गौड़, सपा के पूर्व नगर सचिव रफीक गोला, सोनी जाटव, ज्ञान प्रकाश सिदार्थ, संजय शिवगढ़ी, अमित कुमार, अमित राजपाल, पंकज जाटव, नितिन जाटव, शेर सिंह, दलीप जाटव, जोरावा सिंह सोटावाली, हितेश मोदी, पिंटू कुमार, विजय गिरी, ईलम सिंह, रविकांत, राकेश सैनी, निशांत त्यागी, नई सिद्दकी आदि मौजूद थे।

Nikay Chunav आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूजा ने किया नामांकन पत्र दाखिल Nikay Chunav आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूजा ने किया नामांकन पत्र दाखिल Nikay Chunav आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूजा ने किया नामांकन पत्र दाखिल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles