Khabarwala24 News Lucknow NIKAY Chunav : निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण का नामांकन समाप्त होने के बाद अब BJP भाजपा का ध्यान प्रचार पर लग गया है। पार्टी ने इसके लिए निकायवार प्रचारकों का पैनल तैयार किया है। पैनल भी इस तरह से बनाया है जिसमें चार प्रमुख नेताओं को रखा गया है।
पैनल में सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल
भाजपा के चुनाव प्रचार के पैनल में CM YOGI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक के अलावा लगभग सभी मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के भी नाम शामिल हैं। पैनल में प्रचारकों के नाम निकायवार जातीय व सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।
अलग अलग तैयार किए स्टार प्रचारक
अवध, पश्चिमी क्षेत्र काशी, गोरखपुर, कानपुर और ब्रज के लिए अलग-अलग स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की गई है। जिसमें सरकार और संगठन के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। पैनल तैयार करने में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किस निकाय में किस नेता का अधिक प्रभाव हो सकता है। ताकि प्रचार में किसी तरह की कोई कमी न रहे और प्रत्याशी को जीत हासिल हो सके।
मुस्लिम, दलित और पिछड़े नेता भी प्रचार अभियान में उतरेंगे
भाजपा ने दोनों सहयोगी दलों अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद को भी चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों नेताओं की जाति की बहुलता वाले निकायों में जनसभा और रोड कराने की योजना बनाई गई है ताकि जातीय समीकरण को साधा जा सके। इसी तरह मुस्लिम बहुल वाले निकायों में मंत्री दानिश आजाद के अलावा पिछड़े और दलित नेताओं को भी प्रचार अभियान में उतारे जाने की योजना बनाई गई है।