Khabarwala24NewsHapur: NIKAY CHUNAV नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के तैनाती पत्र जारी किये गए हैं । तैनात मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 26 अप्रैल को तथा मतदान 11 मई को निश्चित हुआ है ।
तैनात मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने प्रशिक्षण दिवस में प्रशिक्षण स्थल एस.एस.वी इण्टर कालेज, में तथा मतदान दिवस से एक दिन पूर्व मतदान स्थल पर रवानगी हेतु नवीन मंडी स्थल, गढ रोड, हापुड़ में समय उपस्थित हो। अनुपस्थित कार्मिकों के संबंध में निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी व अनुपस्थिति मतदान कर्मियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत संबंधित कार्मिक के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।