KHABARWALA 24 NEWS HAPUR (NIKAY CHUNAV) निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा व प्रेक्षक मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त आर.ओ/ए.आर.ओ व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मेधा रूपम ने समस्त आर.ओ/ए.आर.ओ व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि टीमों की कार्य कुशलताए दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज न किया जाए तथा राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं की करें जांच
उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा समय रहते ही अपने.अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें एवं अपने-अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो उन्हें व संबंधित अधिकारी को जानकारी दी जाए। ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।
जनसभाओं, रैली/ जुलूस / प्रचार आदि पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि यदि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने भ्रमण के दौरान कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशील लगता है तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें व जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि वहां पर आवश्यक पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उड़न दस्ता टीमों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं, रैली/ जुलूस / प्रचार आदि की निगरानी करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त आर.ओ/ए.आर.ओ को मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे कि मतगणना कार्य को ससमय प्रारम्भ कर मतगणना को समय से पूर्ण कराया जा सके।
मतदान कर्मियों का 8-9 मई को होगा प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 8 व 9 मई को एस.एस.वी इंटर कॉलेज में सुबह दस बजे से एक बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक मतदान के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उड़न दस्ते टीमों को किया सक्रिय
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि उड़नदस्ता टीम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर ली गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि शालीनता व सभ्यता के साथ वाहनों की चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन में कोई भी ऐसी प्रचार सामग्री या प्रलोभन सामग्री पाई जाती है। जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है या दो लाख रुपये से अधिक की नकदी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में पाई जाती है और वाहन स्वामी के द्वारा नगदी के संबंध में कोई पुख्ता दस्तावेज या जानकारी नहीं दी जाती है तो नगदी को संबंधित थाने में सीज कराते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर सूचना दी जाए।