Khabarwala24News Hapur NIKAY CHUNAVः निकाय चुनाव की मतगणना गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में शनिवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। प्रत्याशी और उनके समर्थक एक एक बेलेट पेपर पर निगाह रखे हुए थे। जबकि मंडी गेट पर समर्थक चुनाव परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे।
शनिवार सुबह को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटिकाओं को निकाला गया और उनके मतगणना स्थल पर पहुंचाया गया। जहां मतगणना कर्मियों ने मतपेटियों में से बेलेट निकाले और गिनती शुरू की। मतगणना केंद्र पर मौजूद प्रत्याशी और उनके एजेंट एक-एक बेलेट पर निगाह रखे हुए थे।
NIKAY CHUNAV 192 मेजों पर शुरू हुई गिनती
जिले की नगर पालिका हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा और नगर पंचायत बाबूगढ़ में अध्यक्ष और सभासद पदों की मतगणना 192 मेजों पर शुरू हो गई है। 192 मेजों में से 96 मेजों पर अध्यक्ष और 96 मेजों पर सभसद पद के मतों की गणना की जा रही है।
विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे प्रत्याशी
NIKAY CHUNAV निकाय चुनाव में विजयी जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है। मतगणना स्थल पर आम आदमी का प्रवेश बंद है। केवल प्रत्याशी और उनके एजेंटों को ही मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति दी गई है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया।