Counting of votes will be held amid tight securityKhabarwala24NEWS HAPUR NIKAY CHUNAV:नगर निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को मतदान के बाद अब शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। मतदान के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में रखवा दिया गया है। मतगणना को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। साथ ही स्ट्रांग रुम में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
जिले में हुआ 55.94 प्रतिशत मतदान
जिले में सभी नगर निकायों में करीब 55.94 फीसदी मतदान हुआ था। नगर पालिका हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा और नगर पंचायत बाबूगढ़ की मतगणना गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में होगी। प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता कृषि उत्पादन मंडी समिति के दिल्ली गढ़ रोड हाईवे स्थित गेट नंबर 3 से वैध पास के साथ प्रवेश कर सकेंगे। अन्य किसी भी गेट से प्रवेश बंद रहेगा। पुलिस व प्रशासन के अफसर दिन भर मतगणना की तैयारी कराते रहे।
इसका रखें ध्यान
मतगणना स्थल पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता तथा अन्य कोई भी व्यक्ति चाहें वह मतगणना कर्मी ही क्यों न हो, अपने साथ कोई भी मोबाइल फोन,
कोर्डलैस फोन, शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, मादक पदार्थ / द्रव्य, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा एवं लाईटर इत्यादि नहीं ले जा सकेंगें।
यह रहा मतदान प्रतिशत
नगर पालिका पिलखुवा- 65.374 प्रतिशत
नगर पालिका हापुड़- 50.05
नगर पालिका बाबूगढ़- 80.70
नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर-67.79 प्रतिशत
कुल-55.94 प्रतिशत