KHABARWALA 24 NEWS HAPUR (NIKAY CHUNAV) निकाय चुनाव में कोई गड़बड़ी या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है , तो प्रेक्षक से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शनिवार को निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम हापुड़ पहुंच गई हैं। वह मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में सुनवाई करेंगी। साथ ही शिकायत व सुझाव के लिए प्रेक्षक का नंबर भी जारी कर दिया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद में नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिले की पूर्व जिलाधिकारी मेधा रूपम को प्रेक्षक नियुक्त किया है। जिले के चार निकायों में 11 मई को मतदान का आयोजन किया जाएगा। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए प्रेक्षक मेधा रूपम सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या जी-1 में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोई भी उनसे जाकर मिल सकता है। इसके अलावा चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत दूरभाष संख्या 0122-2314000 या मोबाइल नंबर 8126188079 पर भी दर्ज करा सकते हैं।
—–
11 मई को अधिष्ठान रहेंगे बंद
नगर निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले मतदान दिवस पर वास्तविक बंदी दिवस रहेगा। इस दौरान जिले में कोई भी दुकान या वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगी। उन्होंने आदेशों का पालन करने के लिए अपील की है। यदि कोई आदेश का पालन नहीं करता है तो कार्रवाई की जाएगी।