Khabarwala24NewsHapur : Nikay chunav नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का रविवार को सातवां दिन रहा। सातवें दिन हापुड़ नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। जबकि, सभासद पद के लिए 57 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, मात्र 28 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए पर्चा खरीदा।
नामांकन प्रक्रिया का सोमवार (आज) अंतिम दिन होगा। ऐसे में बचे हुए सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए सुबह से ही पहुंचने शुरू हो जाएंगे। काफी संख्या में नामांकन होने की आशंका पर अफसरों ने नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
Nikay chunav कांग्रेस और भाजपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा
पालिकाध्यक्ष पद के लिए रविवार को भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने हापुड़ अध्यक्ष पद की सीट के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए मानवी सिंह और भाजपा ने सोमती केन को प्रत्याशी बनाया है। अब सभी संभाावित उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र को सोमवार को अंतिम दिन दाखिल करेंगे। ऐसे में पुलिस- प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। रविवार को अध्यक्ष पद के लिए राकेश्वरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, रविवार को बिके नामांकन पत्रों में से 27 सभासद और एक अध्यक्ष पद का शामिल रहा।
Nikay chunav क्या रही पिलखुवा की स्थिति
पिलखुवा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। सभासद पद के लिए करीब 180 पर्चों की बिक्री हो चुकी है और 58 जमा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।
Nikay chunav क्या रही गढ़मुक्तेश्वर की स्थिति
गढ़मुक्तेश्वर में नामांकन पत्र जमा होने के सांतवें दिन भी पुलिस की व्यवस्था काफी चाक चौबंद रही। रविवार को मात्र एक निर्दलीय उम्मीदवार संदीप सिंह ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके अलावा अलग- अलग वार्ड में सभासद पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। अब तक नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए कुल 24 लोगों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा है। जबकि, सभासद पद के लिए 112 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। हालांकि, अभी तक अध्यक्ष पद के लिए मात्र चार ही नामांकन पत्र जमा हुए हैं। जबकि, सभासद पद के लिए 42 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।