NIKAY CHUNAV Khabarwala24NewsHapur:अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि NIKAY CHUNAV नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतपूर्ण सम्पन्न कराने है। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अफसरों को जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे समय से पूरा करें। चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार NIKAY CHUNAV निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो की चुकी है एवं आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सघन अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद के सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है। साथ ही बताया कि निर्वाचन के लिए रुट चार्ट भी बना लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जनपद में 344449 मतदाता हैं।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने NIKAY CHUNAV को लेकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नामांकन स्थल का एक बार फिर से निरीक्षण कर लिया जाए। मौके पर कोई भी कमी मिले तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। प्रभारी अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर ले और यह सुनिश्चित कराए कि नामांकन के दौरान 200 मीटर परिधि में बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए की निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह रहे मौजूद बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।