khabarwala24 Nikay chunav:जिले की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत पर 11 मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। चारों Nikay निकाय में अध्यक्ष पद के लिए 37 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि चारों निकायों के 101 वार्ड पर सदस्य पद के लिए 505 नामांकन दाखिल किए गए। अब 27 अप्रैल को नाम वापसी का दिन है। इसके बाद उम्मीदवारों की स्थिति साफ होगी।
नामांकन प्रक्रिया के लिए चिह्नित कि गए एसएसवी इंटर कालेज में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन के पर्चे खरीदे और जमा किए गए। इस दौरान सघन चेकिंग के बाद ही उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन वार्डों के लिए कुल 18 पर्चों की बिक्री हुई। जबकि, 123 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र को दाखिल किया। वहीं, दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार ने ही पर्चा खरीदा और चार प्रत्याशियों ने अपने पर्चे को दाखिल किया। 17 से 23 अप्रैल तक अध्यक्ष पद के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं, सभासद पद के लिए 124 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र को दाखिल किया था। अब अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच करने की तैयारियों में जुट गए है। नामांकन पत्रों की जांच में सब कुछ सही पाए जाने के बाद भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच सुबह से शुरू होकर कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी।
Nikay chunav पिलखुवा में अध्यक्ष पद पर 17 और सदस्य पद पर 136 ने किया नामांकन
नगर पालिका पिलखुवा अध्यक्ष पद पर 17 और 25 सदस्य पद के लिए 136, नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से अध्यक्ष पद पर नौ और 25 सदस्य पद के लिए 97 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। अब आज 25 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 26 अप्रैल को नाम वापसी होगी।
Nikay chunav बाबूगढ़ में तीन ने पंचायत अध्यक्ष व 26 ने सभासद पद पर किया नामांकन
बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तक तीन प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि, सभासद पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र की बिक्री और तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि, सभासद पद के लिए दो नामांकन पत्र की बिक्री और दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Nikay chunav गढ़मुक्तेश्वर में नामांकन केंद्र पर लगी रही भीड़
नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, और कांग्रेस सहित 15 से अधिक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। जिसमें भाजपा से राकेश बजरंगी, कांग्रेस ने बिजेंद्र उर्फ बंटी कुमार ने अपना नामांकन किया। हालांकि पुलिस ने नामांकन स्थल से करीब 500 मीटर दूर ही भीड़ को रोक दिया।
सोमवार को निकाय चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन रहा। भाजपा उम्मीदवार राकेश बजंरगी विधायक हरेंद्र तेवतिया के साथ अपना नामांकन करने के पहुंचे। उनके बाद कांग्रेस से बिजेंद्र सिंह उर्फ बंटी ने अपना नामांकन पेश किया। कुल मिलाकर शाम तीन बजे तक अध्यक्ष पद के लिए 24 नामांकन पत्रों में से नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किए। जबकि सभासद के लिए अंतिम दिन 42 उम्मीदवारों ने अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि बिक्री किए गए 116 नामांकन पत्रों में से मात्र 97 उमीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।