Khabarwala24 NEWS HAPUR : NIKAY CHUNAVनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। पुलिस प्रशासन के अफसर लगातार संदिग्ध लोगों पर निगाह रखे हुए थे। पोलिंग बूथ पर हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी निराग थी।उधर पुलिस ने जिले में करीब डेढ़ दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध आईडी के आधार पर इन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
जनपद में पुलिस का रहा कड़ा पहरा
बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जनपद में तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ। इन चारों ही जगह पर लगभग 3 लाख 43 हजार 277 मतदाता थे। इन चारों जगह पर अध्यक्ष पद के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में है । जबकि 101 सदस्यों की सीट पर 492 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं । जनपद में 113 मतदान केंद्रों के 357 बूथों पर मतदान किया गया। 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों की किस्मत को बंद किया गया। मतदान कराने के लिए 1860 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएसएफ की एक कंपनी सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया था, अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी गई। मतदान केंद्र के मुख्य गेट से लेकर बूथों तक पुलिस का पहरा रहा, ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति पहुंचकर फर्जी वोट ना डाल सके। जिसका असर भी देखने को मिला है। पुलिस ने जिले से करीब डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों को हिरासत में ले लिया है, जो लोग संदिग्ध आईडी लेकर अंदर जाने की फिराक में लग रहे थे। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन डिटेल चेक करने पर यह क्लियर हुआ कि यह लोग फेक आईडी लेकर यहां पर पहुंचे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि करीब डेढ़ दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।