Khabarwala24 News Hapur : Nikay Chunav नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार 11 मई को मतदान होगा। शहरी मतदाता शहर की सरकार को चुनेेंगे। इससे पहले आज 10 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच नवीन मंडी से 357 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। तीनों नगर पालिका परिषद व एक नगर पंचायत क्षेत्र में 113 मतदान केन्द्र व 357 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जहां 347377 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर 33 अध्यक्ष पद व 491 सभासद पदों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अति संवेदनशील केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 9 जोनल व 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।
मतदान केंद्र पर पहुंची पोलिंग पार्टी
नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी थी। वह बुधवार की सुबह से ही नवीन मंडी स्थल पर पहुंच गये। नवीन मंडी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे। जिस पर तैनात अधिकारी मंडी स्थल पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।
सुबह करीब दस बजे के बाद से पोलिंग पार्टियां चुनाव सबंधी सामग्री लेकर पुलिस बल के साथ अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गई। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी।
मतदान केंद्र पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अधिकारियों ने बताया कि जिले की हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर,पिलखुवा नगर पालिका परिषद व बाबूगढ़ नगर पंचायत पर 347377 मतदाता हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 113 मतदान केन्द्र व 357 मतदान स्थल बनाये गये है। जहां 11 मई आज गुरुवार को मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 9 जोनल व 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रेक्षक मेधा रूपम, डीएम प्रेरणा शर्मा,एसपी अभिषेक वर्मा , सीडीओ प्रेरणा सिंह व एडीएम संदीप कुमार के साथ नवीन मंडी स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने मतदान में लगे अधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।
———————
निकाय का नाम सदस्य अध्यक्ष
हापुड़ 239 7
पिलखुवा 133 15
गढ़मुक्तेश्वर 94 8
बाबूगढ़ 25 3
कुल योग 491 33