Khabarwala24NewsHapur Nikay chunav : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का सस्पेंस खत्म हो गया है। भाजपा ने जनपद की तीनों नगर पालिकाओं हापुड़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर और नगर पंचायत बाबूगढ़ के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
निकाय चुनाव 2023 को लेकर चल रहे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषण कर दी। एेसे में केंद्र और प्रदेश सरकार में काबिज भाजपा के प्रत्याशियों की सूची पर सभी की निगाह टिकी हुई थी। शनिवार शाम से ही भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा था। रविवार को भी दिन भर लोग आपस में सूची को लेकर चर्चा कर रहे थे। वहीं अध्यक्ष और सभासद पद के संभावित प्रत्याशी की दिल की धड़कने बढ़ रही थी। जैसे ही भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी हुई तो सूची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। प्रत्याशियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
कौन कौन हुए भाजपा से अध्यक्ष पद से प्रत्याशी
नगर पालिका परिषद हापुड़-सोमती केन
नगर पालिका परिषद पिलखुवा-विभु बंसल
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर-राकेश बजरंगी
कहीं खुशी तो कहीं गम
भाजपा से टिकट मांगने वालों की सबसे लंबी फौज थी। अध्यक्ष पद पर करीब 17 लोगों ने आवेदन किया था। जबकि शहर के सभी 41 वार्डों पर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। जिन संभावित प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला उनमें मायूसी छा गई थी। जबकि जिन्हें टिकट मिला उनके खेमे में खुशी छा गई। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
नामांकन की तैयारी में जुटे प्रत्याशी
भाजपा की सूची घोषित होने के बाद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी। 24 अप्रैल सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। अधिकांश ने पहले से ही नामांकन पत्र खरीद लिया था और आवश्यक अभिलेख पूरे कर लिए थे, ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो। उम्मीद है कि सोमवार को अधिकांश भाजपा प्रत्याशी अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।