Khabarwala24NewsHapur NIKAY CHUNAV:नगर निकाय चुनाव को लेकर एसएसवी इंटर कालेज में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी हापुड़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने का खाता नहीं खुला है। जबकि, सभासद पद के तीन और उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। बुधवार को कुल 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इनमें से पांच अध्यक्ष पद और 37 नामांकन पत्र सभासद पद के उम्मीदवारों के शामिल हैं।
एसएसवी इंटर कालेज में हापुड़ नगर पालिका और नगर पंचायत बाबूगढ़ के लिए नामांकन केंद्र बनाया गया है। नामांकन पत्र लेने के लिए उम्मीदवार के साथ अन्य तीन व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया। नामांकन स्थल में प्रवेश से पहले सभी की जांच की गई। साथ ही उम्मीदवारों से उनकी पूरी जानकारी लेकर रजिस्टर में दर्ज की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
जिले में नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एसएसवी इंटर कालेज में हापुड़ नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जो तीन बजे तक जारी रही। तीसरे दिन नामांकन पत्रों की कम ही बिक्री दर्ज की गई। नामांकन पत्रों की आरओ व एआरओ के माध्यम से बिक्री की गई।
बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मात्र चार पर्चों की हुई खरीदार
बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए उम्मीदवार कम ही रुचि दिखा रहे हैं। मंगलवार को भी नगर पंचायत के सभासद पद के लिए मात्र चार ही नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि, अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र की बिक्री का खाता भी नहीं खुल सका। मंगलवार को भी अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो और सभासद पद के लिए मात्र 11 ही नामांकन पत्र की बिक्री हुई थी।
21 में हो सकती है भाजपा से प्रत्याशियों की घोषणा
नगर निकाय चुनाव में केंद्र और प्रदेश की सरकार में कबिज भाजपा के टिकट पर हर किसी नजर लगी हुई है। अध्यक्ष और सभासद पद के लिए भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है। भाजपा के विश्वनीय सूत्रों की माने को अध्यक्ष पद की 21 और सभासद पद की 22 अप्रैल को घोषणा हो चुकी है।
22 को नामांकन दाखिल कर सकते ही हैं बसपा प्रत्याशी
नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद के लिए बसपा प्रत्याशी 22 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं। इस सीट पर बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका श्रीपाल सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह का टिकट लगभग तय है जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है।