kHABARWALA24nEWS HAPUR Nikay Chunav: हापुड़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भाजपा में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। पहले जनपद स्तर पर कई बैठकों का दौर के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और फिर इन नामों को लखनऊ भेजा गया, जिसके बाद लखनऊ में एक बार फिर से इस सूची पर मंथन होगा और फिर लखनऊ में टिकट फाइनल होने के बाद दिल्ली में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। उम्मीद की जा रही है कि आज 22 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली बैठक में अंतिम मोहर लग सकती है। वहीं संभावित प्रत्याशियों की दिल की धड़कने भी तेज होती जा रही है। भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा में देरी का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि कहीं असंतोष की स्थिति न हो जाए। एेसे में पार्टी की रणनीति है कि नामांकन के अंतिम समय में अपने पत्ते खोले जाए ताकि असंतोष की स्थिति होने पर उसे संभाला जा सके, ताकि चुनाव में कोई नुकसान न हो।
Nikay Chunav :यह हैं भाजपा से टिकट की दौड़ में
हापुड़ में इन दिनों भाजपा में जो नाम चल रहे हैं उनमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, चिकित्सक डा.नरेंद्र केन की पत्नी सोमती केन, भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि की पत्नी बिंदिया, हापुड़ सीट से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता राजेंद्र कुमार की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज सिंह, डाक्टर श्यामकुमार की पत्नी संतोष, भाजपा नेता मुंशी लाल जयंत की पत्नी इंदु जयंत, भाजपा नेता गौरव रुड़कीवाल की पत्नी माधवी आदि चुनाव मैदान में हैं।
जहां एक तरफ जहां में टिकट के लिए खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद की पत्नी सुनीता आजाद ने नामांकन किया है। बसपा से विधानसभा चुनाव लड़े श्रीपाल सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं असपा से बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश गुड्डू की भाभी पूजा के नाम पर मोहर लगी है।
Nikay Chunav:कांग्रेस ने भी नहीं की प्रत्याशी की घोषणा
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गजराज सिंह रालोद का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों उनकी प्रियंका गांधी को लिखी एक चिट्टी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की है। हालांकि कांग्रेस ने अभी उनकी वापसी की घोषमा नहीं है। अगर गजराज सिंह कांग्रेस में आती हैं तो उनकी पत्नी लज्जा सिंह चुनाव मैदान में आ सकती है।
एक पूर्व विधायक की बेटी भी उतर सकती है चुनाव मैदान में, बदलेंगे सकते हैं समीकरण
विश्वनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक पूर्व विधायक की पुत्री भी चुनाव मैदान में उतर सकती है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके नाम का चर्चा तेजी से राजनीति के गलियारों में चल रही है। बताया जाता है कि वह किसी राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मांग रही है औऱ उनके नाम की घोषणा जल्द हो सकती है।
वर्ष 2017 के Nikay Chunav निकाय चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम मिले मत पार्टी का नाम
प्रफुल्ल सारस्वत 29740 भाजपा
मनीष सिंह मोनू 29050 निर्दलीय
विजय कुमार गोयल 17949 कांग्रेस
जहीर सलमानी 14403 सपा
अमित जोनी 6788 बसपा
Nikay Chunav:बागी न बिगाड़ दे समीकरण
नगर निकाय चुनाव में हर दल में टिकट को लेकर धमासान है। एक सीट के लिए कई कई दावेदार हैं। एेसे में टिकट न मिलने वाले बागी कहीं चुनावी समीकरण न बिगाड़ दें। इसको लेकर पार्टियों के पदाधिकारियों की निगाह है। नामांकन के दौरान कई पार्टियों के पदाधिकारी लगातार इस पर निगाह रखें हैं कि किस पद पर कौन कौन नामांकन पत्र खरीद रहा है।