Khabarwala24NewsHapur NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला के अफसरों दिन रात लगे हुए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें चुनाव के दौरान आने वाली परेशानियों की बारिकी जानकारी भी विस्तार से दी गई। साथ ही उन्हें परेशानियां आने पर उसके समाधान करने के बारे में भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रेरणा सिंह और अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में दिया गया। NIKAY CHUNAV को लेकर प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीपीटी के माध्यम से प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/उप कृषि निदेशक डाक्टर वीबी द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने उनके प्रश्नों के समाधान करने वाले उत्तर दिए। सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार और जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अभिषेक सरोज ने मतपेटिका की सीलिंग से संबंधित सभी जानकारियां उन्हें दी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सभी को निर्देश दिए कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएफएफ) की उपलब्धता एवं अनुपलब्धता का विवरण प्रेषित निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। चुनाव के दौरान यदि कोई परेशानी आती है तो तत्काल प्रशासन को इसकी जानकारी दें। जिससे तत्काल परेशानी का समाधान किया जा सके।