KHABARWALA24NEWS HAPUR:NIKAY CHUNAV नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए अफसर दिन रात तैयारी में लगे हैं। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसमें 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेगा। शिकायतों का तत्परता से गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल, शिकायत प्रकोष्ठ की भी स्थापना की गई है। इन सेलों का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रहलाद सिंह को बनाया गया है।
यह है कंट्रोल नंबर
01222-304834 एवं 01222-304835 है।
इन्हें किया गया है तैनात
सहायक प्रभारी अधिकारी का नाम व पदनाम नियुक्त कर्मचारी का नाम शिफ्ट संख्या शिपट का समय
सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी प्रदीप कुमार, पूजा कुलदीप प्रथम पाली सुबह छब बजे दोपहर दो बजे तक
जिला रोजगार सहायक अधिकारी अनिल कुमार -कुलदीप मोहसीन अली, दीपक, द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार पंकज, देवेंद्र, हिमांशु तृतीय पाली रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक
13 मई तक प्रभारी रहेगा कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम 11 अप्रैल से 13 मई को मतगणना कार्य की समाप्ति तक निर्वाचन चालू रहेगा।