Khabarwala24News: UP Nikay Chunav- यूपी बीजेपी UP BJP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है। इसमें सॉन्ग (गाने) के जरिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। इस सॉन्ग में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार, गायत्री प्रजापति का भी जिक्र किया गया है। इस सॉन्ग में माफिया अतीक का फोटो भी दिखाया गया है।
4 और 11 मई को होना है मतदान
उत्तर प्रदेश Nikay Chunav निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 अप्रैल को पूरी हो चुकी है। अब धीरे धीरे चुनाव तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, असपा, आप, रालोद ने अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है और 13 मई को मतगणना होगी। इससे पहले यूपी बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ लॉन्च किया है।
गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए… pic.twitter.com/5R9IU1bfox
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 24, 2023
प्रचार वाहन में दिखाया जाएगा सॉन्ग
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि Nikay Chunav चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा।इस गाने के बोल हैं, ”गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए, यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे, जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे. एक बार फिर से टोंटी चुराइए, गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए.”
अतीक-मुख्तार के बहाने समाजवादी पार्टी पर निशाना
एक तरफ अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी बीजेपी इस बात को Nikay Chunav नगर निकाय चुनाव में जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है कि अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में संरक्षण मिला। इसमें अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे नाम भी शामिल हैं। 4 मिनट के इस गाने के वीडियो में दो बार अतीक अहमद को दिखाया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नगर निकाय चुनाव में लोगों के बीच जा कर समाजवादी पार्टी और अतीक अहमद के कनेक्शन को भी याद दिलाना चाहती है। निकाय चुनाव में इसे जोरशोर से जनता के बीच उठाने की तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, निकाय चुनाव में बीजेपी के एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस सॉन्ग (गीत) को दिखाया जाएगा।