Khabarwala24 News Hapur : Nikay Chunavउत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। अगले साल इसी समय लोकसभा का चुनाव हो रहा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतकर आएगी।
जतिन प्रसाद सोमवार को रेलवे रोड स्थित अभिनंदन विवाह स्थल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ब्राह्मण समाज के लोगों की नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। जितिन प्रसाद ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा को इतने प्रचंड बहुमत से विजयी बनाए कि विरोधी 2024 में मैदान में आने की हिम्मत न कर सकें। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि आज जनपद में भाजपा का विधायक, चेयरमैन, सांसद है। इनके नेतृत्व में हापुड़ में विकास की गंगा बह रही हैं।
जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि आने वाली चेयरमैन हापुड़ का इतना विकास करेंगी कि जब कोई अगली बार हापुड़ आएगा तो वह पहचान ही नहीं सकेंगा कि वह हापुड़ में आए हैं। इसलिए परिवर्तन लाने के लिए जनसहभागिता देकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए।
भाजपा का परचम लहराना है: उमेश राणा
जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि इस बार हमको पूरे जिले में भाजपा का परचम लहराना है जिसके भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात लगा हुआ है। आम जनता का समर्थन चारों तरफ भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा है ।
शहर में चारो ओर हुआ विकास:विधायक विजयपाल आढ़ती
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि शहर में चारों और विकास हुआ है । उन्होंने भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में ही विकास हो सकता है। भाजपा ही एक एेसी पार्टी है जो सभी वर्गों के लोगों को हितों को ध्यान में रखती है।
भाजपा प्रत्याशी सोमती केन ने की वोट करने की अपील
भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने भी उपस्थित जनता का अभिवादन किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दोनों वोट करने के लिए अपील की । वहीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने किया.
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह,श्यामेंद्र त्यागी क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान, योगेन्द्र पंडित, प्रदीप त्यागी बब्लू, अलका निम, प्रवीण सेठी. डा.नरेन्द्र केन, सुयश वशिष्ठ, ताराचंद, अमित शर्मा, निकाय चुनाव प्रभारी सुभाष भाटी, सुधीर शर्मा अमित शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, अमित त्यागी, विजय शर्मा, सुरेश गुप्ता, विनोद शर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, भगत सिंह, सहदेव शास्त्री, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, आयुष शर्मा, भाजपा से सभासद प्रत्याशी मोनू बजरंग, अदित्य सूद, नितिन पाराशर पोंटी, बबीता, रीना गर्ग आदि मौजूद थे।