Khabarwala 24 News New Delhi : Nikita Porwal Wearing Crown फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 की विजेता निकिता पोरवाल के मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन ताज पहनकर करने पर विवाद खड़ा हो गया है। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
पुजारी ने कहा कि उज्जैन के लिए गौरव की बात है कि उज्जैन की बेटी ने यह ताज पहना है, लेकिन ताज पहन कर बाबा महाकालेश्वर के सामने बैठना मर्यादा के अनुकूल नहीं है। बाबा महाकाल राजाधिराज हैं और उनके सामने कोई भी पगड़ी या ताज पहनकर नही बैठता। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल अवंतिका के राजा माने जाते हैं। लोगों को इस मर्यादा का मान-सम्मान करना चाहिए।
रेड कारपेट बिछाकर ग्रैंड वेलकम (Nikita Porwal Wearing Crown)
उज्जैन के अरविंद नगर में रहने वाली निकिता पोरवाल को हाल ही में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया था। खिताब जीतने के बाद जब वह रविवार को उज्जैन पहुंचीं तो परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही सभी लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निकिता के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर रेड कारपेट बिछाकर और आतिशबाजी एवं फूलों की वर्षा कर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।
महाकाल की चौखट पर माथा टेका (Nikita Porwal Wearing Crown)
इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब निकिता गुलाबी ड्रेस और मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहन भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। इस दौरान निकिता ने न सिर्फ सिर पर ताज पहनकर नंदी हाल में महाकाल का ध्यान लगाया, बल्कि महाकाल की चौखट पर माथा भी टेका। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा ने इस पर ऐतराज जताया है।
मंदिर की मर्यादा का बताया उल्लंघन (Nikita Porwal Wearing Crown)
उनका कहना है कि महाकाल राजाधिराज अवंतिका के राजा हैं और और उनके सामने किसी भी व्यक्ति को सिर पर पगड़ी, टोपी या ताज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन होता है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि निकिता अगर महाकाल के सामने ताज पहनकर बैठने के बजाय वह अपना ताज महाकाल के चरणों में रखकर प्रार्थना करतीं तो उससे उनका मान और सम्मान दोनों बढ़ता और भगवान के सामने मर्यादा भी बनी रहती।
मिस इंडिया ने उज्जैन में किया रोड शो (Nikita Porwal Wearing Crown)
मंदिर में दर्शन के बाद निकिता ने टावर चौक से इस्कॉन मंदिर तक रोड शो भी किया, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान वह ढोल की थाप पर डांस करती नजर आईं। इस मौके पर लोगों ने निकिता पर फूल बरसाए और उनके स्वागत में आतिशबाजी की। बच्चियों ने वेलकम डांस किया। इस दौरान निकिता ने जय महाकाल कहकर सभी का अभिवादन किया।