खबरwala 24 न्यूज हापुड़: होम्योपैथी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए जिले में नौ और अस्पताल होम्योपैथी के खोले जाएंगे। होम्योपैथी विभाग द्वारा स्थान चिह्नित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रत्येक अस्पताल के लिए शासन से 10-10 लाख रुपये की मांग की है।
कोरोना महामारी के बाद से होम्योपैथी और आयुर्वेद की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। जिले में होम्योपैथिक अस्पतालों की संख्या बेहद कम है, कोई राजकीय अस्पताल भी नहीं है। ऐसे में मरीजों को इस पद्धति का उपचार ही नहीं मिल पा रहा था। दूसरे जिले में जाकर उन्हें उपचार कराना पड़ता है।
पिछले दिनों जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा गढ़मुक्तेश्वर में होम्योपैथिक अस्पताल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव शासन में भेजा गया, जिसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के निर्माण के लिए 32.66 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। जिसके बाद इसका निर्माण शुरू हो चुका है। अब तक जिले में होम्योपैथी के 17 अस्पताल खुले हुए हैं। इसके बावजूद जिले में नौ और अस्पताल खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रत्येक अस्पताल पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे। शासन से धनराशि मिलने के बाद अस्पताल खोले जाएंगे।
यहां खुलेंगे अस्पताल
गांव बनखंडा, गांव सपनावत, ब्रजघाट, धौलाना, गांव दौताई, आनंद विहार, बाबूगढ़ छावनी, हापुड़ नगर और पिलखुवा में अस्पताल बनाए जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में मौजूद 17 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों से आम जनता को उपचार दिया जा रहा है। मरीजों को स्वस्थ करने के लिए आयुष आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में हाेम्योपैथी के नौ और अस्पताल खोले जाएंगे। जिसके प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। शासन की मंजूरी मिलने के बाद जल्द अस्पतालों का वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संचालन कराया जाएगा। डाक्टर नेत्रपाल सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी