Nirmala sitharaman Daughter Wedding Khabarwala24News New Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala sitharaman की बेटी परकला वांगमयी की बृहस्पतिवार को कर्नाटक में एक सादे समारोह में शादी हुई। इस शादी के गवाह ना तो सियासी दिग्गज बने और ना ही कोई वीवीआईपी अतिथि। संतों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वित्त मंत्री की बेटी की शादी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी प्रतीक दोशी से हुई है। हिंदू विवाह रीति-रिवाजों का पालन करते हुए दोनों की शादी हुई। उडुपी अदामरू मठ के संत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
क्या करते हैं वांगमयी और प्रतीक
Nirmala Sitharaman की बेटी वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में एक फीचर लेखक के रूप में काम करती हैं। वहीं, दमाद प्रतीक 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़े हुए हैं।
कौन हैं वित्त मंत्री Nirmala sitharaman के दामाद प्रतीक दोशी?
प्रतीक दोशी गुजरात के निवासी हैं। पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम करते हैं। पीएम मोदी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।
दोशी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल के स्नातक हैं। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एक शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।
पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, प्रतीक दोशी पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।
प्रतीक दोशी पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। दोशी कथित तौर पर सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी करते हैं। वह पीएम मोदी को नौकरशाहों की नियुक्तियों को लेकर जरूरी इनपुट और फीडबैक देते हैं।
प्रतीक दोशी खुद को काफी लो प्रोफाइल रखते हैं। वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं।