Saturday, July 6, 2024

Nissan Motor India निसान ने भारत में लॉन्च की नई SUV, कम कीमत में ही कईं फीचर्स से लैस, 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Nissan Motor India गीजा एडिशन की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए निसान मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन नाम से एक नया ट्रिम लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपए तय की है।

यह नया एडिशन टर्बो-पेट्रोल CVT के साथ आएगा। बता दें कि कंपनी ने मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन सालभर पहले लॉन्च किया था। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए तय की थी। मैग्नाइट गीजा CVT लॉन्च के मौके पर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, हमने बाजार में ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देकर एक महत्वपूर्ण अवसर की पहचान की है। चलिए इन नए एडिशन में आपको क्या-क्या खास मिलेगा, जानते हैं।

9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Nissan Motor India)

मैग्नाइट के गीजा स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, JBL-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा, ग्राहक बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

कम कीमत में बेहतर सेफ्टी के साथ (Nissan Motor India)

सेफ्टी के लिए इस कार में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भी इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यानी ये कार कम कीमत में बेहतर सेफ्टी के साथ आती है। मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 11.85 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 24.88 पॉइंट मिले हैं।

इंजन CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा (Nissan Motor India)

कंपनी ने सबसे बड़ा चेंजेस इसके ट्रांसमिशन में किया है। इस स्पेशल एडिशन को गीजा CVT का नाम दिया गया है। ऐसे में इस SUV के अंदर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर मिलता है। ट्यून की इस स्थिति में ये इंजन 99bhp और 152Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होता है।

अग्रेसिव कीमत पर फीचर्स से है लैस (Nissan Motor India)

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘पिछले साल गीजा स्पेशल एडिशन की जबरदस्त सफलता के बाद मैग्नाइट का लेटेस्ट वैरिएंट पेश किया है। मैग्नाइट गीजा CVT स्पेशल एडिशन एकमात्र CVT टर्बो है, जो इतनी अग्रेसिव कीमत पर ऐसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है जो बाजार में कोई अन्य उत्पाद पेश नहीं करता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!