Tuesday, September 17, 2024

Nissan X-Trail निसान ने फोर्थ जेनरेशन एक्स-ट्रेल से उठाया पर्दा, 7 सीटर SUV Toyota Fortuner को देगी टक्कर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Nissan X-Trail भारत में एक और नई एसयूवी Nissan X-Trail लॉन्च होने जा रही है। निसान ने फोर्थ जेनरेशन एक्स-ट्रेल से पर्दा उठा दिया है। इस एसयूवी को भारत में सीबीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा। इसका मतलब है कि इसे भारत में नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। देश में निसान की सिर्फ एक कार ‘मैग्नाइट’ बिकती है, लेकिन शानदार फीचर्स से लैस नई 7 सीटर एसयूवी के आने के बाद यह संख्या बढ़कर दो हो जाएगी। एक्स-ट्रेल का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक और एमजी ग्लोस्टर जैसी दमदार एसयूवी से होगा।

Nissan X-Trail : स्पेसिफिकेशन

निसान की फोर्थ जेनरेशन X-Trail को CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। 2021 से विदेशी बाजारों में इसकी बिक्री हो रही है। इन मार्केट में X-Trail के 5 और 7 सीटर वर्जन की बिक्री होती है। हालांकि, भारतीय मार्केट के लिए X-Trail को केवल 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाना है। इससे कंपनी को अपने ठोस ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। आइए थ्री-रो वर्जन में आने वाली नई एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सात एयरबैग, ऑटो वाइपर, ABS और EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, लिमिटेड-स्लिप डिफ, हिल-स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Nissan X-Trail : डिजाइन

X-Trail के लुक की बात करें तो इसका डिजाइन सीधा और चौकोर टाइप का है। इसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, डार्क क्रोम फिनिशिंग के साथ ‘V-मोशन’ ग्रिल, प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ गोल व्हील आर्च, डायमंड-कट एलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेल-लैंप जैसी खूबियां हैं। अपकमिंग एसयूवी तीन कलर ऑप्शन – डायमंड ब्लैक, शैम्पेन सिल्वर और सॉलिड व्हाइट में दस्तक देगी। X-Trail की लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी, ऊंचाई 1,725 ​​मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,705 मिमी लंबा है। इस 7 सीटर एसयूवी में 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस, 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 255/45 R20 साइज के टायर हैं।

Nissan X-Trail : फीचर्स

एक्स-ट्रेल में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा ड्राइव मोड, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। इंडियन बेस्ड मॉडल 360-डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स, सेकेंड रो में 40/20/40 स्प्लिट-फोल्डिंग, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ एंट्री मारेगा। वहीं, तीसरी रो में 50/50 स्प्लिट-फोल्डिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन का सपोर्ट मिलेगा।

Nissan X-Trail : इंजन और राइवल

भारत के लिए एक्स-ट्रेल को केवल 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह कार 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकती है। पावर ट्रांसमिशन के तौर पर शिफ्ट-बाय-वायर CVT ऑटो गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। X-Trail की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख-45 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसके लेजेंडर डेरिवेटिव वर्जन से होगी। इसके अलावा निसान की नई कार स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन के लिए भी चुनौती पेश करेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!