Khabarwala News new Delhiः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर savarkar के नाम पर अभी थमा नहीं है। केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस नेता Rahul Ghandhi पर तंज कस दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि Rahul Ghandhi के अपमान करने से सावरकर छोटे नहीं हो जाएंगे। हाल ही में इस मुद्दे ने काफी तूल पकड़ लिया था। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी कांग्रेस नेता को चेतावनी दे चुके हैं।
नागपुर में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाली
गडकरी ने कहा कि राहुल ने सावरकर का संदेश हर घर तक पहुंचने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई और सावरकर को हर घर तक पहुंचाने के लिए हमें Rahul Ghandhi का धन्यवाद देना चाहिए। राहुल गांधी को यह काम करते रहना चाहिए।’ कांग्रेस नेता के बयान के बाद नागपुर में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाली जा रही है।
जातिवाद की बेड़ियों को तोड़ा
इस दौरान Nitin Gadkari ने भी Rahul Ghandhi से माफी की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि ने अपनी दादी Indra Ghandhi इंदिरा गांधी, दादा Firoj Ghandhi फिरोज गांधी ने जो savarkar के बारे में कहा है, उसे नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा, ‘वह savarkar सावरकर ही थे, जो यह दिखा गए कि हिन्दुत्व जीने का तरीका है। उन्होंने जातिवाद की बेड़ियों को तोड़ा।’