Khabarwala 24 News Noida : Noida Crime यूपी के जनपद नोएडा की थाना बिसरख पुलिस और हिस्ट्रीशिटर व सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Noida Crime)
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह रोजायाकूबपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और पीछे बैठे आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
कौन है घायल बदमाश (Noida Crime)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश योगेन्द्र उर्फ मेजर निवासी रोजा याकूबपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बाइक और अवैध हथियार बरामद किया है।
बिसरख थाने का हिस्ट्रीशिटर है घायल बदमाश (Noida Crime)
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश बिसरख थाने का हिस्ट्रीशिटर है। जिसके विरूद्ध लूट/डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त योगेन्द्र उर्फ मेजर द्वारा 14 दिसंबर को सिक्योरिटी गार्ड धीरज कुमार की अत्यधिक पिटाई की गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
