Khabarwala 24 News Noida: Noida Crime News यूपी के जनपद नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में भोले भाले बारहवीं पास बच्चो से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी देश भर के विभिन्न राज्यों के बड़े बड़े संस्थान व विदेश की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी के फर्जी फार्म भरवाकर विश्वास दिलाकर दाखिला कराने की जिम्मेदारी लेकर दाखिला फीस के साथ-साथ डोनेशन फीस बताकर मोटी रकम धोखे से हड़प लेते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस से करीब 5.6 करोड़ रुपये के चेक, 3.90 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला (Noida Crime News)
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली कि एक गैंग है जो लड़कों के साथ नामाग्रामी एजुकेशनल, इंजीनयरिंग आदि संस्थाओं में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा ले रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना 113 थाना पुलिस और गठित की गई टीम ने गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग में दो युवती और चार पुरुष हैं। पकड़े गए आरोपी उच्च शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं।
फर्जी पेपर दिखाकर करते थे ठगी (Noida Crime News)
उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि आरोपी का एक आफिस सेक्टर, 58 नोएडा में है। आरोपी पूणे, झारखंड, बिहार,उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से लड़कों को बुलाकर एडमिशन के नाम पर धोखाखड़ी करते हैं। विभिन्न नामी ग्रामीण संस्थाओं के फर्जी कागजात आरोपियों से मिले हैं। जिसके माध्यम से आरोपी आम लड़कों के साथ पेपरों को दिखाकर ठगी करते थे। आरोपियों के आठ से दस सोशल साइट मिले हैं। जिसके माध्यम से लड़कों को आकर्षित कर धोखाखड़ी करते थे। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अपराध करने का तरीका (Noida Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ ने बताया कि सोनू कुमार उर्फ रणवीर सिंह व राहुल कुमार व अनुपम पार्टनर है । जिनका एक आफिस नोएडा व एक पुणे में है । ये लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नेक्स्ट एजुकेशन, एडुप्रो, करियर कॉर्नर, गुरुकुल एजुकेशन, एजुकेशन कंसल्टेंसी, करियर प्लान, एडमिशन साथी आदि के माध्यम से विद्यार्थियों से संपर्क कर मोबाइल नंबर प्राप्त कर चैटिंग व कॉलिंग से उनकी जरूरत के अनुसार एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमएस, एमडीएस, फार्मेसी, बी.ई./ बी.टेक, एलएलबी, बीएएलएलबी, एमबीए, बीबीए, एमडीएमएस आदि में दाखिला दिलाने का आश्वासन देकर उनके द्वारा तैयार किए गए एडमिशन फार्मअलग-अलग संस्थान एन.एल. डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयति इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, एनडब्ल्यूएसी, आईएमटी आदि भारत के समस्त राज्यों के बड़े-बड़े संस्थान व विदेश की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी के फर्जी फार्म भरवाकर विश्वास दिलाकर दाखिला कराने की जिम्मेदारी लेकर दाखिला फीस के साथ-साथ डोनेशन फीस बताकर मोटी रकम धोखे से ले लेते हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Noida Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार निवासी ग्राम बभनलाई थाना रानी तलाब जिला पटना बिहार हाल पता जी-1109 अजनारा लीगार्डन सेक्टर 16 बी ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, अनुपम कुमार मकान न0-34 न्यू रामपुर थाना बहादुरपुर जिला पटना बिहार वर्तमान पता जी-1109 अजनारा ली गार्डन सेक्टर 16-बी ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, दयानन्द पांडे उर्फ मोहित निवासी विनायकी मंगलवारी रोड थाना सक्करधारा जिला नागपुर हालपता मैट्रो स्टेशन के पास ममूरा सेक्टर 59 थाना फेस-3 नोएडा, सचिन सिंह निवासी गांव व थाना मनसुखपुरा जिला आगरा हाल पता मकान न0-2833 गली न0-31/4 संगम बिहार थाना तिगड़ साउथ दिल्ली, विदुषी लोहिया निवासी ए ब्लाक 150 सूरज कॉलोनी नियर वाटर टैंक गोरखपुर वर्तमान पता फ्लेट न0-4 फस्ट फ्लोर कृष्णा अपार्टमेंट हिंडन बिहार सेक्टर-49 नोएडा थाना सेक्टर-49 गौतमबुद्धनगर, निकिता उपाध्याय निवासी टीचर्स कॉलोनी जमशेदपुर झाखण्ड हाल पता लिविंग पोइंट पी0जी0 नियर रेड रूफ रेसीडेंसी सेक्टर-55 नोएडा थाना सेक्टर-58 हैं।
यह किया गया बरामद (Noida Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त गाडी , तीन लाख 90 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त 2 लैपटाप, घटना में प्रयुक्त 16 मोबाईल फोन, स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद किए गए हैं।