Khabarwala 24 News Noida: Noida Crime News गौतमबुद्धनगर स्वाट टीम व थाना इकोटेक-1 पुलिस की रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Noida Crime News)
गौतमबुद्धनगर स्वाट टीम व थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विनोद भाटी गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रही एक वर्ना गाड़ी को रोकने का पुलिस टीम ने इशारा किया । वर्ना गाड़ी में सवार व्यक्ति ने गाड़ी नही रोकी तथा सामने से दूसरी टीम को आते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए गाड़ी से उतरकर सिरसा गोलचक्कर से डाढा गोलचक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगा। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई तो पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
शातिर बदमाश है घायल बदमाश (Noida Crime News)
नोएडा पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शासन द्वारा चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ गुड्डू रिठौरी निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर है। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल .32 बोर, कारतूस घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के विरूद्ध पूर्व से गैंगस्टर, हत्या का प्रयास व रंगदारी मांगने जैसे संगीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी कर रही है।