Khabarwala 24 News Noida: Noida Crime News नोएडा की थाना फेस -1 पुलिस ने एक फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करते थे।
एेसे करते थे ठगी (Noida Crime News)
नोएडा पुलिस के अनुसार थाना फेस-1 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिकों को कॉल करके एन्टीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 12 आरोपियों को बिल्डिंग संख्या सी-37, द्वितीय तल, ASSISTARA GLOBAL SERVICES PRIVATE LTD सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
ये सब लोग मिलकर विदेशी नागरिकों को कॉल करके बताते है की उनकी कम्पनी के पास MCAFEE/NORTON नामक ANTIVIRUS SOFTWARE है जोकि लैपटॉप व कंप्यूटर मे आने वाली समस्या का समाधान करता है तथा 100 से 500 डालर के प्रति वार्षिक के आफर पर दिए जा रहे है । जिसके बाद USA के कालरों को लिंक उनकी ईमेल पर भेजकर रूपये ऐठते है। अभियुक्तों द्वारा ये कॉल सेन्टर बिना किसी लाइसेन्स के चलाया जा रहा था।
यह पकड़े गए आरोपी (Noida Crime News)
प्रदीप कुमार प्रधान निवासी निंजथौखोंज अवंजखुनौ, ज़िला विष्णुपुर, मणिपुर वर्तमान पता किलोकारी विपेज, महारानी बाग, नयी दिल्ली, अविरल गौतम निवासी इसवबा केशव नगर, कानपुर वर्तमान पता एक्सप्रेस्पर्क व्यू-1, चाय-5, ग्रेटर नोएडा, ऋषभ शुक्ला निवासी मोहिनी पार्क, खालसा कॉलेज के पीछे, अमृतसर पंजाब वर्तमान पता मिमज रोड़, शालीमार गार्डन, ग़ाज़ियाबाद, अली हसन निवासी नयी सड़क, थाना दशाश्वमेघ, बनारस वर्तमान पता, रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, अनुराग तोमर निवासी कोटवा, थाना नानपरा, बहराइच वर्तमान सेक्टर-15, नोएडा, हरेंद्र चौधरी निवासी विलेज खजूरिया, पोस्ट हरिनामर्द, थाना चौनपुर, ज़िला पलाई, झारखंड वर्तमान पता यामाहा विहार, सेक्टर-49, नोएडा,
मोहम्मद राजू निवासी पुश्ता, न्यू उस्मानपुर, दिल्ली, संदीप कुमार निवासी रावण कुंड, थाना तेलका, ज़िला चंबा हिमाचल प्रदेश वर्तमान पता न्यू अशोकनगर, दिल्ली,दीपक शर्मा निवासी शैमपुर, थाना कुशीनगर, ज़िला कुशीनगर वर्तमान पता आर्य नगर, दिल्ली, सौरभ निवासी पिपरा बघेल, थाना खाँपर, देवरिया, उत्तर प्रदेश वर्तमान पता सावित्री नगर, थाना मालवीय नगर, दिल्ली, साकेत प्रियदर्शी निवासी आनंद पूरी, थाना एस के पूरी, ज़िला पटना वर्तमान पता विपिन गार्डन, द्वारिका मोड, दिल्ली, शिवम् निवासी संगम विहार, न्यू दिल्ली हैं।
यह किया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 14 डेक्सटाॅप, 14 कीबोर्ड, 14 माउस, 14 सीपीयू, 14 हैडफोन, एक वाई फाई, एक राउटर, 02 सर्वर बरामद किए गए हैं।