Thursday, November 21, 2024

Noida Crime News हनीट्रैप में फंसाकर इस तरह करते थे लूटपाट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Noida: Noida Crime News यूपी के जनपद नोएडा की थाना बीटा -2 पुलिस टीम ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियों व अन्य सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं।

क्या था पूरा मामला (Noida Crime News)

पुलिस के अनुसार 10 जून को आरोपियों द्वारा अपनी महिला मित्र रीफा के जरिये असादुर रहमान निवासी मुरादाबाद को अपने जाल मे फंसाकर पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर षडयन्त्र में फंसकर आया था। अभियुक्ता रिफा ने इस बात की जानकारी अपने सह-अभियुक्तों को दी कि दो गुर्गे फंस गये है, मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर आया एवं अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर अभियुक्त असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गए ।

आरोपियों को दे दिए पचास हजार रुपये (Noida Crime News)

असादुर रहमान की गाड़ी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया और आरोपियों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर असादुर रहमान से पांच लाख रुपये मांगे थे । आरोपियों ने पैसे न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी व दबाव में आकर डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये अभियुक्तों को दिए थे।

Noida Crime News हनीट्रैप में फंसाकर इस तरह करते थे लूटपाट

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Noida Crime News)

पीड़ित की शिकायत पर थाना बीटा 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।

इस तरह लोगों को फंसाते हैं (Noida Crime News)

अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है जिसका मास्टर माइंड राज चौधरी है। अभियुक्त, अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं।

यह हैं पकड़े गए आरोपी (Noida Crime News)

पुलिस ने बताया कि पड़े गए आरोपी राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद निवासी अम्रपाली लेजर पार्क, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर मूल पता गांव रौहना थाना सदर जिला आगरा। भुपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बहरौली अहीर थाना मलपुरा जिला आगरा, फैजान अहमद निवासी मौहल्ला मनिहारान थाना कारल जिला मैनपुरी, राहुल कुमार निवासी कबीरगंज थाना कोतवाली शहर जिला इटावा, संजना यादव निवासी गांव नगला मोतीराम थाना बखेहाबाद जिला इटावा वर्तमान पता पीजी, सेक्टर-62 नोएडा, रिफा उर्फ रूस्तम निवासी ग्राम भिन्डोरा थाना बिसातगंज जिला बरेली हैं।

यह किया बरामद (Noida Crime News)

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियो पांच आधार कार्ड अलग-अलग नाम पतों के, चार एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड आदि बरामद की है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!