Sunday, July 7, 2024

Noida News पुलिस की बड़ी कार्रवाई : माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों से मुठभेड़,दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Noida News Khabarwala24News Noida : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात गैंगस्टर माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों के साथ ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गई, जबकि तीन को गिरफ्तार किया । घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी वसूलने के मुकदमे दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि स्वाट टीम और थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस की सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यो से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड के दौरान दो अभियुक्त घायल हुए हैं और एक गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की रात्रि में थाना दनकौर से सूचना मिली। चैकिंग के दौरान स्वाट टीम और थाना इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सुन्दर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के चौराहे पर हुई मुठभेड हुई। सुन्दर भाटी गैंग के तीन सदस्य बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी और सतेन्द्र उर्फ सत्ते घायल हो गये हैं। इनके तीसरे साथी अभियुक्त प्रिंस खारी उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, कारतूस , एक तमंचा , एक कार कार बरामद की है।

गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल

कुख्यात सुंदर भाटी और उसके भतीजे अनिल भाटी के गैंग के लिए काम कर रहे तीन बदमाशों से शनिवार की आधी रात के बाद मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक सुंदर भाटी के लिए रंगदारी करने वाले बदमाश बिल्लू फौजी और सत्ते घंघोला को इस पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली हैं। इन दोनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीसरा बदमाश प्रिंस खारी उर्फ पिण्टू है। ग्रेटर नोएडा जोन में स्वाट टीम और इकोटेक थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

कौन है घायल बदमाश बिल्लू फौजी और सत्या

सुदंर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य बृजेश उर्फ बिल्लू फौजी है। बिल्लू फौजी घंघोला गांव का निवासी । आपको बता दें कि गैंगस्टर माफिया सुंदर भाटी भी इसी गांव का है। वह दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में रहता है लेकिन ग्रेटर नोएडा और नोएडा में रंगदारी वसूल करता है। साल 2019 में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बिल्लू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वह अभी जमानत पर जेल से बाहर था और सुंदर भाटी के लिए भूमिगत रहकर रंगदारी वसूल रहा था। पुलिस के अनुसार यह पूर्व में रंगदारी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। सत्ते उर्फ सत्या भी घंघोला गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि वह कई साल से सुंदर भाटी गैंग में काम कर रहा है। पहले भी जेल जा चुका है।

Noida News पुलिस की बड़ी कार्रवाई : माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों से मुठभेड़,दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार add Noida News पुलिस की बड़ी कार्रवाई : माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों से मुठभेड़,दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार Noida News पुलिस की बड़ी कार्रवाई : माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों से मुठभेड़,दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार Noida News पुलिस की बड़ी कार्रवाई : माफिया सुंदर भाटी के गुर्गों से मुठभेड़,दो को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!