Noida News Khabarwala24News Noida: यूपी के जनपद नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर फर्जी आईडी के सिमों से कॉल करके प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, मिनीस्ट्री ऑफ फाईनेन्स, फाईनेन्स लोन हब व अन्य बैंको से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से फाइल चार्ज, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा लेकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह तीनों सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का एडवर्टाइजमेंट करते है, सोशल मीडिया पर किये गए एडवर्टाइजमेंट को देखकर जब हमें कोई व्यक्ति लोन के लिए कॉल करता है, तो हम लोग लोन अप्रूव के फर्जी लैटर तैयार करते है जिसके बदले हम कॉलर से लोन कराने के कमीशन के रूप में रूपये को एक एक्सिस बैक अकाउन्ट में ट्रान्सफर करा लेते हैं । आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों में पैसे डलवा लेते थे। कुछ समय बाद बैंक खाते बंद कर देते थे। आरोपियों ने बताया कि शाहरूख लोगों को कॉल करने का काम करता है जब कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए तैयार होता है तो दीपक और विकास दोनों लोन लेने वाले व्यक्ति के कागजात का वैरीफिकेशन कर फर्जी अप्रूवल लैटर दिखाकर रूपये ट्रान्सफर करा लेते हैं तथा इन रूपयो को आपस मे बांट लेते हैं। आरोपियों ने ठगी कर कमाये गए रुपये से फ्लैट, दुकान व वाहन खरीदे गये है।
कौन कौन हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गांव हजरतपुर, थाना खुर्जा देहात, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता-सी-209, आदित्य अपार्टमेंट, यूनीवन सोसायटी, बहरामपुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद निवासी दीपक, गोपीगंज, थाना गोपीगंज, जिला भदोही वर्तमान पता फ्लैट नं0 303, शान्ति अपार्टमेंट, यूनीवन सोसायटी, बहरामपुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद निवासी विकास सिंह व संघर्ष कॉलोनी, अम्बेडकर पार्क के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद निवासी शाहरूख है।
यह किया गया बरामद
5 लाख 13 हजार रूपये
एक लैपटॉप
छह मोबाइल फोन
32 फर्जी लोन अपरूवल लैटर भिन्न-भिन्न वित्तीय संस्थानो के
एक फर्जी खाते का ए.टी.एम कार्ड एक्सिस बैक
दो स्कूटी
एक मोटरसाइकिल
दो सीपीयू
दो मोनिटर
दो की-बोर्ड व दो माउस