Noida News Khabarwala 24 News Noida: यूपी के जनपद नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा फाइनेंस हब कंपनी संचालित कर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार, कई फर्जी बैंक खातों से करीब 14,64,000 रूपये / खाते सीज कराए गए हैं।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा एच 140 सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से चलाकर जनता के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार 25500 रूपयों से 30000/- रूपये रजिस्ट्रेशन एग्रीमेन्ट फीस के नाम पर लेकर फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपये की ठगी करते थे। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद सभी मोबाइल फोन/डेस्कटाप कम्पयूटर का प्रयोग काल करने व फर्जी डाक्यूमेन्ट तैयार करने मे करते थे। यह काम अभियुक्तगण पिछले कई वर्षाे से दिल्ली एनसीआर में आफिस की जगह बदल बदलकर करते आ रहे है।
शातिर आरोपी है मुख्य अभियुक्त विपिन
मुख्य अभियुक्त विपीन कुमार वर्ष 2014 में भी एक फर्जी काल सेंन्टर में काम करता था। जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फर्जी काल सेन्टर चला रहा था । इससे पूर्व बिहार राज्य से भी जेल जा चुका है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
विपिन कुमार (मुख्य अभियुक्त) निवासी फ्लेट न. 19025 डी ब्लाक 16 एवेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
हिमांशु शर्मा निवासी प्रकाश नगर खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद
पंकज निवासी गांव भाऊपुरा थाना सिडपुर जिला कासगंज हाल पता रुम न0 309 संगम एन्कलेव गांव वसई थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर
अवनीश कुमार निवासी गांव कढोली थाना मिरहची जिला एटा हाल पता विनोद शर्मा का किराये का मकान कृष्णानगर बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद
पुनीत गौतम निवासी गांव अहरौली थाना जमा जिला अलीगढ हाल पता चरण सिंह का किराये का मकान गली न0 1 क्रिश्चन नगर बागू थाना विजनगर गाजियाबाद
अभिषेक निवासी गांव अमापुर थाना अमापुर जिला कांसगज हाल पता ई 510 गली नं0 9 वेस्ट विनोद नगर थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली
यह किया गया बरामद
12 डेस्कटॉप कम्प्यूटर मय कीबोर्ड मय माउस
14 कीपैड मोबाईल ( भिन्न भिन्न कम्पनी के )
06 मोबाइल टच स्क्रीन (भिन्न भिन्न कम्पनी के )
14 फर्जी लोन अप्रूवल प्रमाण पत्र /एग्रीमेन्ट छायाप्रति
36 डाटा सीट छायाप्रति
03 गाडियां
