Khabarwala 24 News Noida:यूपी के जनपद नोएडा में बैठकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर मीटिंग कर रहे फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद के सुन्दर फार्म के 6 जी फ्लोर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में प्रयोग की जाने वाले भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
साइबर फ्रॉड बिजनेस की दे रहे थे जानकारी (Noida News)
नोएडा पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस टीम ने सेक्टर-135 यमुना डूब क्षेत्र में गौशाला के पास फार्म हाउस पर मीटिंग कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस फार्म हाउस पर साइबर फ्रॉड बिजनेस की जानकारी देने के लिए कुछ लोग मीटिंग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से सुन्दर फार्म 6 फ्लोर, सेक्टर-73, ग्राम सर्फाबाद निवासी अग्निभ बैनर्जी, सुपरटेक ईकोसिटी सेक्टर-137 निवासी सचिन, ज्वालापुर जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड निवासी राहुल गौतम, मोहन गार्डन थाना उत्तम नगर दिल्ली निवासी जय कुमार कोचर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी सचिन और अग्निभ बैनर्जी द्वारा लैपटॉप के माध्यम से राहुल गौतम और जय कुमार कोचर को साइबर फ्रॉड बिजनेस की प्लानिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही थी और उन्हें बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
यहां पकड़ा गया फर्जी कॉल सेंटर (Noida News)
नोएडा एडीसीपी के अनुसार, पूछताछ में सचिन ने बताया कि सेक्टर-73, ग्राम सर्फाबाद स्थित सुन्दर फार्म के 6जी फ्लोर में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। जहां ये लोग यूएसए और कनाडा के नागरिकों के साथ टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगी करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी सचिन और अग्निभ बैनर्जी के साथ उनकी निशानदेही पर सर्फाबाद में सुन्दर फार्म हाउस के फ्लैट में दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके से सर्फाबाद निवासी प्रणव बैनर्जी, मो. हमजा और शमिल खान को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी जो एक-एक लैपटॉप पर हैडफोन लगाकर विदेशी नागरिकों के साथ साइबर फ्राड का कार्य कर रहे थे।
एेसे लेते थे पेमेंट (Noida News)
पुलिस के अनुसार , पकड़े गए आरोपी विदेशी नागरिकों (यूएसए और कनाडा) से पॉपअप कॉल और ई-मेल के माध्यम से संपर्क करते थे। इसके बाद आरोपी टेक्निकल सपोर्ट देने के लिए टोल फ्री नंबर पर बात करते हुए कॉल वेंडर के माध्यम से क्रय किए जाने वाले एंटी वायरस बेचने का झांसा देते थे। पकड़े गए आरोपी विदेशी नागरिकों से टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर पेमेंट यूएसडीटी और बिटकॉइन के माध्यम से लेते थे।
यह किया बरामद (Noida News)
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप, 5 लैपटॉप चार्जर, 2 माउस, 1 यूपीएस, 2 वाई-फाई राउटर, 1 वाई-फाई चार्जर, 15 हैडफोन, 6 मोबाइल फोन, 2 रजिस्टर, 48000 रुपए नगद और एक फोर्ड गाड़ी बरामद की है।
![Noida News इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ठगी करने के सात आरोपी दबोचे add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/11/add-1-300x234.jpg)