Noida News Khabarwala 24 News Noida:यूपी के जनपद नोएडा में सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाली राजकुमारी की 26 सितंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की शूटरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया है। घायल शूटर हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार यह हत्या सुुपारी देकर कराई गई थी। इस हत्या में पड़ोसी समेत अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाली महिला राजकुमारी पत्नी पुष्पेंद्र की 26 सितंबर को उस समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह घर से बाहर काम करने के लिए जा रही थी। हत्याकांड की जांच कर रही थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या में शामिल दो बदमाश सुपारी के पैसा लेने के लिए थाना दादरी क्षेत्र में आए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाश रुकने की बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे।

पुलिस मुठभेड़ में दोनों शूटर हुए घायल
पुलिस ने बताया कि बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अरविंद उर्फ मोनू गुर्जर निवासी ग्राम गोहरा आलमगीर थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ और अनिकेत उर्फ दुजाना निवासी बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ के पैर में लगी है। दोनों घायल शूटरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक-एक तमंचा, कारतूस और 50 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पड़ोसी ने करवाई हत्या थी हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका के पड़ोसी कपिल ने २ लाख रुपए की सुपारी देकर दोनों बदमाशों से उसकी हत्या करवाई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पति और परिवार कुछ अन्य लोगों भी संदेह के घेरे में है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। मृतका के चाल-चलन को लेकर उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उस पर शक करते थे।