Noida News Khabarwala24NewsHapur : नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कार में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 29 मई को सेक्टर 37 से लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं।
क्या है मामला
सेक्टर 37 चौराहा से 29 मई को बदमाशों ने एक कार लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कार लूटने की वारदात को स्वीकार किया है। इसके साथ ही बताया कि वह वैगनार कार में सवारी बैठाकर सुनसान स्थान पर लूटपाट करते हैं। उनकी कार खराब होने के कारण उन्होंने कार लूट की वारदात को अंजां दिया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी
गांव कुरपोल थाना परसा जिला पटना बिहार हाल निवासी डीएन कालोनी मधुबन बिहार कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा निवासी विकास उर्फ काले, मोहल्ला कालेज गेट ग्राम बक्सर थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार हाल निवासी संजय विहार कालोनी बिकानेर कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्ध नगर निवासी प्रीतम शर्मा व डिडगांव थाना खितीपुर पोस्ट खितीपुर जिला गाजीपुर हाल निवास ग्राम हल्दौनी कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा निवासी संदीप सिंह है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार और एक बैगनार कार बरामद की है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। विकास शातिर लूटेरा है उसके खिलाफ जनपद में लूट समेत अन्य धाराओं में 11 मुकदमें, प्रतीम शर्मा पर लूट, चोरी समेत अन्य धाराओं में सात मुकदमें और संदीप सिंह के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।