Sunday, July 7, 2024

Noida News पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : अमित कसाना समेत 7 गैंगस्टर से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,9 को किया जिला बदर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Noida News Khabarwala24News Noida:गौतमबुद्ध नगर (Noida)की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 14 अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। अमित कसाना गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने करीब बीस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। दूसरी तरफ नौ गुंडों को जिला बदर कर दिया है।

किन किन गैंगस्टर पर पुलिस कमिश्रर लक्ष्मी सिंह ने लिया एक्शन

अमित कसाना पुत्र सतवीर : अमित कसाना गाजियाबाद जिले में ग्राम रिस्तल थाना टीला मोड का निवासी है। अमित कसाना रिठौरी गैंग के सरगना रणदीप भाटी का भांजा है। अमित कसाना के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में करीब 35 मुकदमे चल रहे हैं। अमित कसाना का ग्राम असालतपुर फर्रुखनगर में 18342 स्कवायर मीटर पर बना भवन सील किया गया है। जिसमें 25 दुकान, एक दो मंजिला मकान और कमरे बने हैं। इसकी अनुमानित कीमत 142236949 रुपये है। ग्राम रिस्तल में स्थित दो मंजिला मकान कुर्क किया गया है। यह 460 स्कवायर मीटर पर बना है और इसकी अनुमानित कीमत 30130000 रुपये है।

मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल : मोहित गोयल हरियाणा में गोल्फ एस्टेट सेक्टर-65 गुरुग्राम का निवासी है। मोहित करोड़ों रुपये के ड्राईफ्रूट घोटाले का मुख्य अभियुक्त है। अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है। नोएडा के थाना सेक्टर-58 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। मोहित गोयल की दो चल सम्पत्तियां गोल्ड के रूप में कुर्क की गयी हैं। नोएडा सेक्टर-18 में स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 262.200 ग्राम और 238.100 ग्राम को गिरवी रखकर कुल 1759000 रुपये ऋण लिया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।

अनिल राणा पुत्र गिरीराज : अनिल राणा बुलन्दशहर जिले में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह फरीदाबाद में रहता है। उसके खिलाफ बादलपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। अनिल राणा का उत्सर्ग गवर्नमेंट प्लाट जीएच-26, सेक्टर-65 थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा में है। जिसकी अनुमानित कीमत 8122500 रुपये है। पुलिस ने इस प्लाट को कुर्क कर लिया गया है।

दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के भाभानगर भगवानपुर का निवासी है। अभी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 में रह रहा था। नोएडा के सेक्टर-126 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दीपक और उसका गैंग शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। दीपक से चल सम्पत्ति के रूप में वैगनआर कार नंबर कुर्क की गयी है। जिसकी अनुमानित कीमत 250000 रुपये है। दूसरी कार हुंडई एसेन्ट है, जिसकी अनुमानित कीमत 350000 रुपये है। उसका 40 स्वायर मीटर का ग्रेटर नोएडा में फ्लैट सील किया गया है। फ्लैट की कीमत 45 लाख रुपये है।

वसीम पुत्र सलीम : वसीम गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाने के नाहल गांव का रहने वाला है। वह लुटेरा है और गैंग चलाता करता है। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वसीम की अचल सम्पत्ति के रूप में 120 वर्ग गज पुस्तैनी दादलाई जमीन कुर्क की गयी है। यह मकान नाहाल गांव में है और इसकी अनुमानित कीमत 2753029 है।

आबिद उर्फ बिल्लौरी पुत्र यामीन : आबिद गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाने के नाहल गांव का निवासी है और वसीम का साथी है। उसके खिलाफ भी सूरजपुर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आबिद से 150 वर्ग गज पुस्तैनी बेनामी जमीन पर बना मकान ग्राम नाहल में कुर्क किया गया है। मकान की अनुमानित कीमत 4305042रुपये है।

उमेश गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता : उमेश गुप्ता दिल्ली में अशोक नगर थाना ज्योति नगर का निवासी है। वह मूल निवासी ग्राम मथूरापुर, थाना भीहपुर, जिला भगलपुर, बिहार का है। नोएडा के थाना सेक्टर-20 से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी थी। उमेश गुप्ता से खसरा नंबर 791/7 पर 40 वर्ग गज में अनुमानित 90 लाख रुपये का मकान कुर्क किया गया है। इस तरह इन सात गैंगस्टर से कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 200192520 करोड़ रुपये की कुर्क की गई है।

इन्हें किया गया जिला बदर

सदरपुर नोएडा निवासी नवीन

बिसाहडा थाना जारचा निवासी हरिओम

ग्राम सलेमपुर गुर्जर, कासना निवासी राहुल

जारचा निवासी राहुल

बिलासपुर दनकौर निवासी हासिम

सीदीपुर जारचा निवासी प्रताप उर्फ छोटू

दादरी निवासी राजेश

दनकौर निवासी योगेश

छपरौला बादलपुर निवासी अभिषेक

Noida News पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : अमित कसाना समेत 7 गैंगस्टर से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,9 को किया जिला बदर add Noida News पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : अमित कसाना समेत 7 गैंगस्टर से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,9 को किया जिला बदर Noida News पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : अमित कसाना समेत 7 गैंगस्टर से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,9 को किया जिला बदर Noida News पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन : अमित कसाना समेत 7 गैंगस्टर से 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क,9 को किया जिला बदर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!