Noida News Khabarwala 24 News Noida: यूपी के जनपद नोएडा में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की जान बचा ली। पुलिस ने युवक की तत्काल लोकेशन निकलवाई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने काउंसलिंग कर युवक को समझाया।
क्या है पूरा मामला (Noida News)
मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा सुसाइड करने संबंधी पोस्ट डाली गई है। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर द्वारा तत्काल थाना सूरजपुर को सूचित किया गया। सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त करते हुए युवक की लोकेशन पर तुरंत पहुंची और युवक से बातचीत करते हुए उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार वार्ता कर काउंसलिंग की गई। युवक द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से हरदोई का रहने वाला है व वर्तमान में मलकपुर, गौतमबुद्धनगर में किराए के मकान में रह रहा है तथा परिवारिक समस्या के कारण तनाव मे होने पर आत्महत्या का विचार आ गया था।
पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई (Noida News)
पुलिस ने युवक को समझाया बुझाया गया तथा उसके परिजनों से उसकी वार्ता कराई गई। युवक द्वारा आश्वासन दिया गया कि तनाव मे आने के कारण ऐसा विचार मन मे आया था परन्तु अब वह ऐसा कोई गलत कदम नही उठायेगा। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई।
