Khabarwala 24 News Noida : Noida Police Arrested Viral Girls होली से पहले दिल्ली मेट्रो में गुलाल लेकर रोमांटिकडांस करने वाली लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ये लड़कियां सड़क पर भी रोमांस करती दिखाई दी थीं। रील बनाने के लिए स्कूटी पर चढ़कर स्टंट भी किया था। बता दें कि नोएडा पुलिस ने स्कूटी का चालान तो कर दिया था लेकिन अब तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
गाड़ी नंबर – (UP16C – X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
क्या है पूरा मामला (Noida Police Arrested Viral Girls)
दो लड़कियां और एक लड़के ने मिलकर एक के बाद एक कई रील शेयर किये थे। किसी में स्टंट करती दिखाई दिए तो किसी में अश्लील डांस। सोशल मीडिया पर दोनों लड़कियां कुछ ही घंटे में सनसनी बन गई थीं। हालांकि नोएडा में स्कूटी पर स्टंट करने के बाद नोएडा पुलिस भी सक्रिय हुई और अब तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी स्कूटी की किसी और चलक द्वारा स्टंट की एक और वीडियो pic.twitter.com/LFBo473OSP
— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Noida Police Arrested Viral Girls)
सामने आये वीडियो में तीनों पुलिस थाने के सामने खड़े हैं और स्कूटी भी वहीं पर खड़ी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर कर लिया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार इनकी स्कूटी का पहले ही चालान कट चुका है।